तकनीकी उन्नयन से अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के पैकेजिंग उत्पाद तैयार करेंगे उद्यमी
वाराणसी में उत्तर प्रदेश कोरूगेटेड बाक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की बैठक में गुणवत्ता पर जोर दिया गया। अध्यक्ष राजेश भाटिया ने वैश्विक बाजार में बने रहने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करने को कहा। उपायुक्त अजय कुमार गुप्ता ने तकनीकी उन्नयन योजनाओं की जानकारी दी जिससे उत्पाद गुणवत्ता पर्यावरण सुधार और ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मंडुआडीह स्थित एक होटल में शनिवार को उत्तर प्रदेश कोरूगेटेड बाक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन वाराणसी की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने गुणवत्ता युक्त उत्पादों पर जोर देते हुए कहा कि ग्लोबल मार्केट में अपना स्थान बनाए रखने हेतु अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप ही अपने उत्पाद तैयार करने होंगे।
यह भी पढ़ें : विंंध्याचल में ट्यूबवेल पर मिला सांपों का भंडार गृह, देखकर आप भी आ जाएंगे दहशत में, देखें वीडियो...
सरकार की ओर से उद्योगों के तकनीकी उन्नयन हेतु तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं हमें उन सुविधाओं का लाभ लेकर अपने उत्पादों के गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा का सामना हम अपने उत्पादों की उच्च गुणवत्ता से कर सकते है। उन्होंने उपस्थित सभी उद्यमियों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बेहतर करने हेतु सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग तथा उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त अजय कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य उद्यमियों को इस हेतु प्रोत्साहित करना है। जिससे महत्तम ढंग से उच्चीकृत तकनीक को विभिन्न क्षेत्रों जैसे उत्पाद गुणवत्ता सुधार, पर्यावरण सुधार, श्रम सुरक्षा, ऊर्जा दक्षता, गुणवत्ता पैकेजिंग सुविधा एवं कंप्यूटरीकृत गुणवत्ता नियंत्रण को बढ़ावा मिलने के साथ ही सामाजिक आवश्यकताओं की भी पूर्ति हो सके तथा सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों को घरेलू एवं विदेशी बाजारों हेतु स्पर्धा योग्य बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें : मीरजापुर में चोरों ने दुर्गा मंदिर को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण और नगदी पार, मगर हाथ जोड़ना नहीं भूले, देखें वीडियो...
सरकार द्वारा पूंजीगत उपादान योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस हेतु वांछित अतिरिक्त मशीनों आदि की खरीद हेतु 50 प्रतिशत पूंजी उपादान देय होगा जिसकी अधिकतम सीमा रुपए 5 लाख तक अनुमन्य होगी। क्रय की गई मशीनों और उपकरणों पर ऋण लिए जाने की दशा में 50 प्रतिशत ब्याज उपादान के रूप में भी दिया जाएगा जिसकी अधिकतम सीमा एक लाख रुपये प्रतिवर्ष होगी तथा यह अधिकतम 5 वर्ष तक अनुमन्य है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा एसोसिएशन के सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय लखमानी ने तथा कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सचिव महिपाल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रकाश एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दिनेश चौरसिया ने किया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में गोदौलिया रोपवे स्टेशन का काम 12 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य, देखें तस्वीरें...
बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक कार्तिक जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, लोकेश अग्रवाल, उमाशंकर श्रीवास्तव, रंजीत जैसवाल, मोहम्मद सदीक, अंजनी सिंह, अशोक सिंह, अभिषेक चौरसिया, प्रिंस वर्मा, विजय गांधी, राजेश जायसवाल, डा. सोहनलाल, जय कथूरिया, प्रवीण चौरसिया तथा संजय चौरसिया आदि उद्यमी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।