Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi @ Top 10 News : पूर्वांचल में गंगा में भीषण बाढ़, मीरजापुर के पंचायत भवन में ठुमके और आजमगढ़ में लोको पायलट की हत्‍या सह‍ित पढ़ें टाप 10 खबरें

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:05 PM (IST)

    पूर्वांचल में 8 सितंबर 2025 को वाराणसी समेत कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है गंगा नदी चेतावनी बिंदु पार कर गई है। आइआइवीआर के वैज्ञानिकों ने मिट्टी के छह सुपरहीरो तैयार किए। मालेगांव विस्फोट मामले में बरी होने के बाद श्रीकांत पुरोहित ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा आद‍ि खबरें चर्चा में रहीं।

    Hero Image
    एक ही खबर में पढ़‍िए वाराणसी सह‍ित पूर्वांचल की टाप टेन खबरें।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल में सोमवार द‍िनांक आठ स‍ितंबर 2025 को कई प्रमुख खबरें चर्चा में रहीं। वाराणसी सह‍ित पूर्वांचल की प्रमुख नद‍ियों में उफान बना रहा। देर शाम तक गंगा में लगातार बढ़ाव होने से गंगा चेतावनी ब‍िंंदु पार कर खतरा ब‍िंंदु के करीब पहुंच रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा आइआइवीआर के विज्ञानियों ने तैयार किए मिट्टी के छह सुपरहीरो, मालेगांव विस्फोट मामले में बरी होने के बाद श्रीकांत पुरोहित ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, वाराणसी में मानसूनी सक्र‍ियता ने दी फि‍र दस्‍तक, वाराणसी में मंडलायुक्त ने नारायणपुर तो जिलाधिकारी ने दशाश्वमेध घाट पर लगाई झाड़ू आद‍ि खबरें सर्वाध‍िक चर्चा में रहीं। 

    इसके अलावा पूर्वांचल के आजमगढ़ में प्रेम-प्रसंग को लेकर लोको पायलट की पीट-पीट कर हत्या, मऊ में गोरखपुर से सोने के गहने पहनी भटकी हुई महिला को मऊ पुलिस ने मशक्‍कत कर परिवार से मिलाया, चंदौली के बलुआ में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों में दहशत, गाजीपुर में साली की अश्लील फोटो वायरल करने वाला जीजा गिरफ्तार और मीरजापुर पंचायत भवन में स‍िगरेट की कश के साथ लग रहे थे ठुमके आद‍ि खबरें भी चर्चा में रहीं। 

    क्‍ल‍िक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -

    • वाराणसी : पूर्वांचल में गंगा का रुख सोमवार की सुबह से और भी तल्‍ख हो चुका है। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में गंगा का रुख अब तटवर्ती इलाकों को चेतावनी दे रहा है क‍ि अब गंगा कभी भी चेतावनी ब‍िंंदु को पार करने के बाद कभी भी खतरा ब‍िंंदु को पार कर सकती हैं। जबक‍ि वाराणसी सह‍ित आसपास के ज‍िलों में सुबह से हो रही बरसात की वजह से गंगा के जलस्‍तर में और इजाफे का संकेत है। वहीं, दोपहर दोपहर दो बजे गंगा का जलस्‍तर दो सेंटीमीटर प्रत‍िघंटे की गत‍ि से बढ़ रहा था। जबक‍ि चेतावनी ब‍िंदु से काफी ऊपर 70.40 मीटर पर गंगा का जलस्‍तर दर्ज क‍िया गया है। अब न‍ि‍चली गल‍ियों और सड़कों पर गंगा की बाढ़ का पानी तेजी से भरने लगा है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पहली खबरFlood In Kashi : गंगा ने पार क‍िया चेतावनी ब‍िंदु, खतरे के न‍िशान को पार करने को लहरें हुईं आतुर, देखें वीड‍ियो...

    • वाराणसी : अब खेती में पौधों की बढ़त, फसलों की गुणवत्ता और चमक के लिए अलग-अलग रासायनिक खादों की जरूरत नहीं। वाराणसी के शहंशाहपुर में स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आइआइवीआर) ने जैविक सूक्ष्मजीव मिश्रण बीसी-6 तैयार किया है। यह मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के साथ-साथ पौधों की सेहत, तनाव प्रबंधन और उत्पाद की गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है। यह मिट्टी के छह सुपरहीरो हैं, जो खेती न केवल आसान और किफायती बनाएंगे, पर्यावरण के अनुकूल भी बनाएंगे।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दूसरी खबरआइआइवीआर के विज्ञानियों ने तैयार किए मिट्टी के छह सुपरहीरो, बीसी-6 बनाएगा खेती को आसान और लाभकारी

    • वाराणसी : श्रीकांत प्रसाद पुरोहित ने अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह उनका नि‍जी कार्यक्रम है और हर बार वे न्याय की कामना करते हैं। पुरोहित ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उन्हें न्याय मिला है, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने काशी की संस्कृति और यहां के लोगों की एकता की सराहना की।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें तीसरी खबर मालेगांव विस्फोट मामले में बरी होने के बाद श्रीकांत पुरोहित ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, बोले मिला न्याय, देखें वीड‍ियो...

    • वाराणसी : मानसूनी सक्र‍ि‍यता की संभावनाएं एक द‍िन पूर्व से ही उस समय से नजर आने लगी थीं जब उमस का असर लोगों को पसीना पसीना करने लगा था। उमस की वजह से लोगों के माथे पर आया पसीना सुबह बार‍िश के बूदों के राहत के रूप में सामने आया। सुबह 10 बजे के बाद बादलों की सक्र‍ियता शुरू हुई और थोड़ी देर में झमाझम बरसात ने लोगों को उमस से राहत दे दी। हालांक‍ि प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ने के कारण वातावरण का तापमान बढ़ने की पूर्व में ही अनुमान मौसम व‍िभाग ने जताया था। उमस भरी गर्मी और प्रबल होने की उम्‍मीद पूर्व में ही जताई जा चुकी थी।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें चौथी खबरवाराणसी में मानसूनी सक्र‍ियता ने दी फि‍र दस्‍तक, भारी उमस के बाद सुबह झूमकर बरसे बदरा, जानें कब लौटेगा मानसून

    • वाराणसी : पर्यटन के नक्‍शे पर चमकती काशी को और भी चमकाने के ल‍िए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने सोमवार को वाराणसी शहर में स्वच्छता अभियान को और भी गति प्रदान की। इस दौरान नगर निगम के सफाई अभियान में प्रतिभाग करते हुए व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान मंडलायुक्त ने शिवपुर स्थित नारायणपुर तो जिलाधिकारी ने दशाश्वमेध घाट पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय नागरिकों तथा आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और शहर वास‍ियों को इस अभ‍ियान के माध्‍यम से प्रेर‍ित भी क‍िया गया। वहीं शहर के जनप्रत‍िन‍िध‍ियों ने भी सुबह झाड़ू थामकर स्‍वच्‍छता की अलख जगाई।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पांचवीं खबरवाराणसी में मंडलायुक्त ने नारायणपुर तो जिलाधिकारी ने दशाश्वमेध घाट पर लगाई झाड़ू, देखें वीड‍ियो...

    • आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा गांव निवासी लोको पायलट 27 वर्षीय दुर्गेश कुमार की प्रेम-प्रसंग में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। स्वजन की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। दुर्गेश महाराष्ट्र के भुसावल रेल मंडल में बतौर लोको पायलट के रूप में कार्यरत था। जीयनपुर थाना के बाजार खास क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ उसका करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दुर्गेश व युवती की आपस में फोन पर अक्सर बातें होती थीं।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें छठवीं खबरआजमगढ़ में प्रेम-प्रसंग को लेकर लोको पायलट की पीट-पीट कर हत्या से सनसनी

    • मऊ : गोरखपुर ज‍िले से भटक कर मऊ आ गई महिला को मऊ पुलिस ने स्वजन से मिलवा द‍िया। पर‍िजनों के अनुसार वह गोरखपुर के उरुवा बाजार क्षेत्र के कोनी बुजुर्ग गांव से भटककर पहुंची थी। दोहरीघाट नहर कैनाल के पास महिला को भटकता देख स्‍थानीय नागर‍िक राजू दुबे ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद सक्र‍िय हुई पुल‍िस ने महि‍ला को उसके पर‍िजनों से म‍िलवाने के ल‍िए व‍िशेष प्रयास शुरू क‍िया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें सातवीं खबर गोरखपुर से सोने के गहने पहनी भटकी हुई महिला को मऊ पुलिस ने मशक्‍कत कर परिवार से मिलाया

    • चंदौली : बलुआ स्थित गंगा के जलस्तर में विगत तीन दो दिनों से लगातार पानी बढ़ने से गंगा नदी के किनारे व तटवर्ती गांवो के लोगों में एक बार फिर खौफ के साए मंडराने के साथ ही लोगों में दहशत बना हुआ है। अगर इसी तरह गंगा का पानी बढ़ता रहा तो पानी गंगा नदी के किनारे व तटवर्तीय गांवों में एक बार फिर से पानी प्रवेश करने लगेगा। चौबीस घंटे में गंगा का सात फिट जलस्तर बढ़ा है। गंगा में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका पुनः एक बार फिर बढ़ गई है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें आठवीं खबरचंदौली के बलुआ में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों में दहशत, पलायन की तैयारी में लोग

    • गाजीपुर : जीजा ने इंटरनेट मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर साली की अश्लील पोस्ट कर दी, जिससे साली का रिश्ता टूट गया। इस मामले में ससुर ने अपने दामाद बलिया जनपद के उजियार गांव के एक मोहल्ला निवासी एहसान अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दिलदारनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इंटरनेट मीडिया पर उनकी दोनों बेटियों की फर्जी आइडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने की शिकायत की। बताया कि बताया कि उनकी तीन लड़कियां हैं। बड़ी बेटी का निकाह एहसान अहमद से नौ सितंबर 2020 को हुआ था। दहेज की मांग को लेकर एहसान ने बेटी व उसके नाबालिग बच्चों को घर से निकाल दिया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें नौवीं खबरसाली की अश्लील फोटो वायरल करने वाला जीजा गिरफ्तार, रिश्ता टूटने पर ससुर ने दर्ज कराया मुकदमा

    • मीरजापुर : विकासखंड पटेहरा कला के हिनौता गांव में वर्तमान और पूर्व प्रधान, शिक्षा मित्र तथा पंचायत मित्र का एक डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में सभी लोग नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं और अभद्र गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। हालांकि, जागरण इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दसवीं खबरमीरजापुर पंचायत भवन में स‍िगरेट की कश के साथ लग रहे थे ठुमके, वी‍ड‍ियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, देखें वीड‍ियो...