यूपी के इस जिले में सड़क चौड़ीकरण की तैयारी, जद में पद्मश्री मोहम्मद शाहिद का मकान; 10 फीट अंदर तक टूटेगा
वाराणसी में कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण में पद्मश्री मोहम्मद शाहिद का पैतृक आवास आ रहा है। 43 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण होगा जिसमें उनके भाई-बहनों के भी नाम शामिल हैं। परिवार मुआवजे के साथ चौड़ीकरण के लिए सहमत है लेकिन सड़क का नाम शाहिद के नाम पर रखने की इच्छा जताई है। लोक निर्माण विभाग मुआवजा देगा और उच्च अधिकारियों से बात करेगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कचहरी से संदहा तक 26 मीटर सड़क चौड़ीकरण की जद में हाकी के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पद्मश्री पुरस्कार विजेता मोहम्मद शाहिद का वाराणसी स्थित कचहरी गोलघर पर पैतृक आवास भी आ गया है। सड़क से करीब 10 फीट चौड़ा मकान का कुल 43 वर्ग मीटर जमीन अधिग्रहण किया जाएगा।
इस मकान पर उनके छह भाई और तीन बहन का भी नाम दर्ज है। सभी को मुआवजा देने के लिए लोक निर्माण विभाग ने संपर्क किया है। परिवार भी मुआवजा लेने के साथ सड़क चौड़ीकरण पर सहमत है लेकिन परिवार की इच्छा है कि पद्मश्री पुरस्कार विजेता मोहम्मद शाहिद के नाम सड़क नाम रखा जाए। लोक निर्माण विभाग ने भी उच्च अधिकारियों से चर्चा करने पर सहमति जताई है।
कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने संदहा से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे मकानों को तोड़ने के साथ चौड़ीकरण कर लिया है। पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी तक कुल 69 मकानों में से जिला प्रशासन की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी ने पिछले सप्ताह 35 मकान तोड़े।
लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मकान नंबर एस-6/93 गोलघर पहाड़पुर है। तीन मंजिल 43-43 वर्ग मीटर और चौथे मंजिल पर 11 वर्ग मीटर मकान टूटेगा। मकान में हसमत उल्ला, स्व. मोहम्मद सलीम, स्व. अनवरी बेगम, स्व. बदरुद्दीन, सदरुद्दीन, आमना बेगम, मोइनुद्दीन, मुमताज बेगम, रियाजुद्दीन, स्व. मोहम्मद शाहिद है।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह का कहना है कि पद्मश्री पुरस्कार विजेता मोहम्मद शाहिद के परिवार से लगातार अभियंता संपर्क कर रहे हैं। बिना मुआवजा दिए मकान नहीं तोड़ा जाएगा। हालांकि, परिवार के सभी लोग मुआवजा लेने को तैयार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।