Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी बड़ी गैबी तिराहे पर शराब की दुकान खुलने से स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:54 PM (IST)

    वाराणसी के बड़ी गैबी तिराहे पर शराब की दुकान खुलने की खबर से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सैकड़ों लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं सड़क पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इस रास्ते से महिलाओं बच्चों और अन्य लोगों का आवागमन होता है।

    Hero Image
    बड़ी गैबी तिराहे पर शराब की दुकान खुलने से स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : शहर के बीच में स्थित व्यस्ततम क्षेत्र बड़ी गैबी तिराहे पर शराब की दुकान खोलने की सूचना मिलते ही माेहल्लेवारियों का गुस्सा फूट गया। रविवार की सुबह सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। इसमें महिलाएं भी शामिल थे। इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीड‍ियो

    इस बाबत स्‍थानीय लोगों ने आरोप लगाया क‍ि इससे स्‍थानीय समाज में बुरा असर पड़ रहा है और बच्‍चे भी प्रभाव‍ित हो रहे हैं। ल‍िहाजा जल्‍द ही इस समस्‍या का न‍िस्‍तारण क‍िया जाए। 

    कारण कि इस रास्ते से रोजाना लाखों महिलाएं, बच्चे व अन्य सभ्य लोगों का आना-जाना होता है। जहां शराब की दुकान खुल रही है, उसके ठीक सामने मेडिकल स्टोर या दवा की भी दुकान है। आसपास रिहायशी क्षेत्र (या आवासीय क्षेत्र) है। इसके कारण सुरक्षा को भी खतरा होगा। वीडीए कालोनी के लोगों एवं बहू-बेटियों को भी यही से होकर गुजरना होता है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में सारा अली खान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हुईं शामिल, देखें वीड‍ियो...

    लोगों का कहना है कि कालोनी के सभ्य लोगों को बहुत परेशान करने वाली है। कालोनी से निकलते ही सामने सड़क के उस पार के कटरे में दारू की दुकान खुलने जा रही है। पूरी तैयारी हो गयी है। यदि ऐसा हुआ तो कालोनी की बहन-बेटियों के साथ माताओं का निकलना दुभर हो जाएगा। बच्चे नशे की लत में जायेंगे आय दिन अभद्रता होंगी। इसलिए इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ लूट, सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा

    कालोनी में जहां पर शुरू होता है जहां पर पहले दांत के एक डाक्टर हुआ करते थे (मेडिकल स्टोर के बगल में टीराहे। अब वहा देसी और अंग्रेजी दारू का एक ठेका खुलने जा रहा है। इस मामले में लोगों ने स्थानीय विधायक के साथ ही पुलिस कमिश्नर व स्थानीय पार्षद से भी शिकायत की है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से संज्ञान लेकर इसे तत्काल रुकवाने की मांग की है।

    लोग इस क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का अभियान चलाने का सोच रहे थे और यहां पूरे क्षेत्र को नशायुक्त बनाने की तैयारी हो रही। नशे की दुकान बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माताओं ने भी विरोध किया। इसके परिणाम स्वरूप चार घंटे के संघर्ष के बाद प्रशाशन से मौखिक आश्वासन मिला है कि दारू की दुकान नहीं खुलेगी।

    यह भी पढ़ें स्कूल में छात्र पर फेंका चावल का गरम मांड, हेडमास्टर ने बच्चे को दी चुप रहने की धमकी, देखें वीड‍ियो...

    comedy show banner