वाराणसी में मंडलायुक्त ने नारायणपुर तो जिलाधिकारी ने दशाश्वमेध घाट पर लगाई झाड़ू, देखें वीडियो...
वाराणसी में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने नगर निगम के साथ मिलकर शहर में सफाई अभियान चलाया। मंडलायुक्त ने शिवपुर और जिलाधिकारी ने दशाश्वमेध घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी ली।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पर्यटन के नक्शे पर चमकती काशी को और भी चमकाने के लिए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने सोमवार को वाराणसी शहर में स्वच्छता अभियान को और भी गति प्रदान की। इस दौरान नगर निगम के सफाई अभियान में प्रतिभाग करते हुए व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
इस दौरान मंडलायुक्त ने शिवपुर स्थित नारायणपुर तो जिलाधिकारी ने दशाश्वमेध घाट पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय नागरिकों तथा आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और शहर वासियों को इस अभियान के माध्यम से प्रेरित भी किया गया। वहीं शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी सुबह झाड़ू थामकर स्वच्छता की अलख जगाई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरु किया स्वच्छता अभियान
मिंट हाउस नदेसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास एमएलसी धर्मेन्द्र राय के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान। आस पास के स्थानों पर घंटों सफाई की गयी। इसमें पार्षद राजेन्द्र यादव, दिलीप सैनी, संतोष विश्वकर्मा, प्रकाश सिंह, मुकुंद राय, खरपत्तू पटेल, अरुण शर्मा, विनोद यादव आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें : Flood In Kashi : गंगा ने पार किया चेतावनी बिंदु, खतरे के निशान को पार करने को लहरें हुईं आतुर
वाराणसी में मंडलायुक्त एस राजलिंगम व ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा आज प्रात: नगर निगम के विशेष स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया गया तथा साफ-सफाई व डोर टू डोर कूड़ा अभियान की जानकारी भी ली गयी।
देखें वीडियो :
#Varanasi में सोमवार की सुबह @Varanasi_DM सहित मंडलायुक्त और अन्य अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता जागरूकता की कमान संभाली। pic.twitter.com/Dj30KQ04p2
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 8, 2025
मंडलायुक्त द्वारा नारायणपुर शिवपुर सेंट्रल जेल मार्ग स्थित श्याम नगर कॉलोनी के खाली पड़े प्लाटों एवं कॉलोनी के मार्गों पर विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की गयी। मंडलायुक्त द्वारा उक्त क्रम में वहीं पास में स्थित मलिन बस्ती के गलियों में भी विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई करते हुए वहां के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में एक ही फ्लोटिंग जेटी पर श्रद्धालु बदल सकेंगे कपड़े, कर सकेंगे मां गंगा की पूजा
उन्होंने मलिन बस्ती के निवासियों के घरों में जाकर उनसे वार्ता करते हुए उनसे नगर निगम के प्रतिदिन साफ-सफाई तथा उनके गली मोहल्ले से डोर टू डोर सीटी बजाकर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है या नहीं इसके बारे में पूछा तो स्थानीय निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी स्वच्छता अभियान को गति देते हुए झाड़ू लगाया।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा नगर निगम के अधिकारियों और सफाई कर्मियों के साथ दशाश्वमेध घाट पर झाड़ू लगाकर साफ़-सफाई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, इसके अलावा उन्होंने अन्नपूर्णा से विशालाक्षी तक विशेष सफाई अभियान चलाया। उन्होंने नगर निगम को लगातार आस पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारियों की टीम मौके पर मौजूद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।