Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: सावन माह में सड़क पर उतरी पुलिस, जाम छलका रहे 341 गिरफ्तार

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    वाराणसी में सावन के पहले दिन पुलिस कमिश्नर के सड़क पर उतरने से पुलिस सख्त दिखी। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 341 लोग गिरफ्तार किए गए। भेलूपुर में 56 संदिग्ध पकड़े गए। पुलिस आयुक्त ने कैंट और लालपुर-पाण्डेयपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों पर कार्रवाई की गई। सार्वजनिक सड़कों पर मांस-मछली की दुकानें नहीं लगेंगी।

    Hero Image
    कैंट इलाके में फोर्स के साथ पैदल भ्रमण करते पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल : स्राेत पुलिस

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। सावन माह के पहले ही दिन पुलिस अपने तेवर में दिखी। सड़क पर सुगम यातायात का भान कराने संग सड़क पर जाम छलकाने वाले 341 लोगों को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद सड़क पर उतरे थे, इसलिए मातहत भी नरमी के मूड में नजर नहीं आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भेलूपुर में सर्किल में एसीपी गौरव कुमार खुद टीम लिए घूमे तो 56 लोग संदिग्ध गतिविधि में पकड़े गए। पुलिस कानूनी कार्रवाई शुरू की तो कान पकड़कर माफी मांगने लगे। पुलिस आयुक्त देर शाम शहर में निकले तो थाना कैंट, लालपुर-पाण्डेयपुर क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और कानून-व्यवस्था का निरीक्षण किए।

    शराब दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों की चेकिंग करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पैदल गश्त के दौरान पुलिस शराब दुकानों के आस पास ठेले/खोमचे पर शराब लेकर चखना खरीद रहे 341 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस कमिश्नर के निर्देश

    • सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
    • देशी शराब की दुकानों पर चखना बेचने वालों के वैध लाइसेंस की आबकारी विभाग के साथ मिलकर जांच कराई जाए।
    • मॉडल शाॅप का निरीक्षण कर उनके लाइसेंस एवं संचालन मानकों की जांच आबकारी विभाग के साथ मिलकर की जाए।
    • सावन माह के दौरान सार्वजनिक सड़कों पर मांस-मछली की दुकानें नहीं लगेंगी।