Power Cut: गर्मी में रूला रही बिजली की आवाजाही, 11 घंटे में 20 बार कटौती; जनता का हाल बेहाल
वाराणसी में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। शहर से गांव तक बिजली की आवाजाही ने लोगों को परेशान किया। विश्वनाथपुरी कॉलोनी में 11 घंटे म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। भीषण गर्मी में भी बिजली कटौती का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात से शनिवार की रात तक भी शहर से गांव तक बिजली की आवाजाही ने लोगों को परेशान किया। शनिवार को भी विश्वनाथपुरी कालोनी में सुबह आठ से शाम सात बजे तक 11 घंटे में लगभग 20 बार बिजली गुल हुई।
33 केवी में सप्लाई ब्रेकडाउन के कारण भी बिजली गुल रही। वीडीए फीडर से भी आपूर्ति बाधित रही। इसके साथ ही गायत्री पार्क के पास पेड़ की डाली की कटाई, चांदमारी फीडर, शीतल नगर में ट्रांसफार्मर चेक करने के लिए बिजली कटौती हुई। शीतल नगर में दो घंटे से अधिक बिजली कटौती हुई। इसके कारण लक्ष्मणपुर फीडर को बंद करना पड़ा।
साथ ही मीरापुर बसही फीडर, उमा प्रेम नेत्रालय के पास जंफर उड़ गया था। पावर हाउस पर मेंटेनेंस कार्य के लिए 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया।
हर दो घंटे पर बिजली कटौती से लोग हो रहे परेशान
बड़ालालपुर उपकेंद्र से जुड़े मीरापुर बसहीं स्थित गांधी चबूतरा और गौतम विहार कालोनी में बिजली के आने जाने का क्रम जारी है। पिछले चार दिनों से हर दो घंटे पर आधे घंटे के लिए हो रही बिजली कटौती से लोग गर्मी में बेहाल है। कालोनी के निवासी मयंक मोहन गौड़ ने बताया कि पिछले चार दिनों से दो से तीन घंटे के अंतराल पर करीब आधा घंटा के लिए बिजली कट जा रही है। इससे परेशानी हो रही है।
इसी कालोनी के राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली कटौती के बारे में पूछे जाने पर विभाग से जुड़े अधिकारी जल्द फाल्ट दुरूस्त कराने की बात बोलते है, लेकिन चार दिनों से समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं इस बारे में पूछे जाने पर एसडीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ालालपुर स्थित वीडीए कालोनी में नाले के नीचे से गए अंडर ग्राउंड केबल में कुछ समस्या आ गई है।
सीवर के पानी के कारण फाल्ट को दुरूस्त करने में दिक्कत आ रही है। समस्या के समाधान के लिए दूसरी केबल डालने का प्रयास किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो इस कारण इस फेज का लोड मीरापुर बसहीं और लक्षमनपुर फीडर से दिया जा रहा है।
ट्रांसफार्मर अर्थिंग की क्षमता बढ़ाई गई
गर्मी का ताप देखते हुए बिजली विभाग ने सारनाथ में ट्रांसफार्मर अर्थिंग की क्षमता को शनिवार को बढ़ाया गया। उपखंड अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शक्तिपीठ उपकेंद्र में 10 एमवीए ट्रांसफार्मर के अर्थिंग व सारनाथ एंक्लेव कालोनी के पास लगा 250 केवीए के ट्रांसफार्मर अर्थिंग क्षमता को बढ़ाया गया। इससे गर्मी में लो-वोल्टेज व उतार चढ़ाव की समस्या से निजात मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।