वाराणसी में फूलन देवी की जयंती पर समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम, चुनाव की तैयारियों पर जोर
वाराणसी में समाजवादी पार्टी कार्यालय में फूलन देवी की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने उन्हें महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। कार्यकर्ताओं को स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने और बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया गया। आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार में पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही जिला संगठन के मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें जिले के सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष, पार्टी के नेता, फ्रंटल/प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या का किशोर मोहब्बत में हुआ नाकाम तो यू-ट्यूब चैनल देख युवती पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती पर उनको नमन करते हुए कहा कि वह महिला सशक्तीकरण की प्रतीक थीं। आजीवन उन्होंने अन्याय और अत्याचार का प्रतिकार किया था।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, पुलिस लाइन क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू
इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को स्नातक, शिक्षक एमएलसी चुनाव के वोटर लिस्ट में वोटरों का नाम शामिल करने, आगामी जिला पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने, बाढ़ पीड़ितों क्षेत्रों में जाकर पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया एवं जोन व सेक्टर में चल रहे पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम को और गति प्रदान करने को कहा।
संचालन करते हुए जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि अत्याचार व शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली सामाजिक न्याय की योद्धा समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद फूलन देवी जालौन जिले के एक छोटे से गांव में मल्लाह जाति में जन्मीं थी। वीरांगना फूलन देवी ने अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध बगावत की और राजनेता बनी।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में गंगा का जलस्तर घटने के बाद घाटों पर सफाई अभियान शुरू, लौटने लगी घाटों की रौनक
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, संचालन ज़िला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव आनंद मौर्या ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश यादव नत्थू, विष्णु शर्मा, उमेश प्रधान, अमरनाथ मास्टर, अखिलेश यादव, चंद्रशेखर सिंह, हरिशंकर विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र यादव सिंटू, डा. फैसल रहमान, गोपाल पाण्डेय, पखंडी बिंद, रामकुमार यादव, सुरेश पाल, सुनील यादव एडवोकेट, डा. राजेंद्र सोनकर, दयाराम यादव, अनिल सिंह, करीमुल्ला अंसारी, संजय पहलवान, सचिन प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद, सतेन्द्र यादव, नंदलाल कन्नौजिया, योगेश सिंह, रामसुंदर यादव, धर्मवीर पटेल, विनोद सिंह, लवकुश पगड़ी, अनूप नट, राजू यादव व विनोद शुक्ला आदि ने विचार व्यक्त किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।