UP Crime: वाराणसी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक आरोपी घायल
वाराणसी में कैंट पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा गिरफ्तार। ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान पांडेयपुर चौराहे के पास हुई इस घटना में बदमाशों ने भागने की कोशिश की थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। घायल बदमाश शाहिद अली उर्फ राजू है जिसके खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कैंट पुलिस का मंगलवार देर रात आपरेशन चक्रव्यूह अभियान के दौरान पांडेयपुर चौराहा के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों से सामना हो गया।
बाइक सवार बदमाशों ने पहले पुलिस से बचकर भागने की कोशिश की, लेकिन फोर्स ने पीछा किया तो पांडेयपुर रोड की तरफ से मुड़कर पीछे की ओर भागे लेकिन मानसिक अस्पताल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हुई तो दोनों गिर पड़े। पुलिस को पीछे आता देख एक बदमाश ने फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाब में गोली चलाई तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि भाग रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि लोहता के कन्हाई सराय निवासी शाहिद अली उर्फ राजू के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसके खिलाफ 16 केस दर्ज हैं।
वहीं गिरफ्तार एक अन्य बदमाश सारनाथ थाना अंतर्गत सलारपुर गांव का अजय कुमार गुप्ता है, जिसके खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि घायल बदमाश की स्थिति खतरे से बाहर है। आपरेशन टीम का नेतृत्व कर रहे कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि दोनों बदमाशों के खिलाफ चेन सेंधमारी और चोरी के केस दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।