Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में डंपर की चपेट में आने से सात खंभे उखड़े, इन इलाकों में 28 घंटे विद्युत आपूर्ति रही ठप

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:21 PM (IST)

    वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी डंपर चालक की लापरवाही से सात बिजली के खंभे गिर गए जिससे कई कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। क्षत्रधारी नगर लक्ष्मी नगर समेत कई इलाकों में अंधेरा छा गया। सूचना पर बिजली विभाग की टीम ने मरम्मत कार्य शुरू किया और शनिवार सुबह 5 बजे बिजली बहाल हुई। इस घटना से विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    डंफर की चपेट में आने से सात खंभे धराशायी,28 घंटे विद्युत आपूर्ति रही ठप्प

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र स्थित पांडेयपुर पावर हाउस से मानसिक चिकित्सालय के पीछे की आधा दर्जन कॉलोनियों की बिजली गुरुवार रात अचानक ठप्प हो गई। कारण था एक नशेड़ी डंफर चालक की लापरवाही, जिसके डंफर की चपेट में आने से सात बिजली के खंभे धराशायी हो गए। और उन पर लगे केबल सरकारी लाइट भी टूटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात बड़ी लोडर डंफर ट्रक गुजर रही थी। चालक की लापरवाही के चलते गाड़ी में केबल फंस गया और एक-एक कर सभी खंभे गिरते चले गए। इस घटना से क्षत्रधारी नगर कॉलोनी, लक्ष्मी नगर कॉलोनी, महादेव नगर कॉलोनी, अनौला, छोटा लालपुर समेत कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई।

    हालांकि सूचना पर एसडीओ बड़ा लालपुर विनीत शुक्ला, जेई पृथ्वीनाथ, जेई सुखदेव स्वरूप रस्तोगी दर्जनों की संख्या में अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। और लगातार खंबा गाड़ने और तार खींचने का काम चलता रहा। जिससे शनिवार की सुबह 5 बजे बिजली सुचारू रूप से चलाई जा सकी। इस दौरान बिजली न रहने से पानी की व्यवस्था ठप्प हो गई। साथ ही गर्मी और अंधेरे से लोग बिलबिला उठे।

    बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, खंभों और केबल को नुकसान पहुंचने से 2 लाख 30 हजार रुपये की क्षति पहुंची है। मामले में जेई सुखदेव स्वरूप रस्तोगी की तहरीर पर कैंट थाने में अज्ञात ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया।