Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Attack: वाराणसी में कुत्तों ने आठ साल की मासूम पर बोला हमला, तीखे दांतों से शरीर नोंचा

    वाराणसी में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। दशाश्वमेध इलाके में आठ साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्ची की जान बचाई। परिजनों ने नगर निगम से शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    By devendra nath singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:33 PM (IST)
    Hero Image
    वाराणसी में कुत्तों ने आठ साल की मासूम पर बोला हमला, तीखे दांतों से शरीर नोंचा

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। आवारा कुत्तों की नसबपंदी और टीकाकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश और केंद्र सरकार द्वारा राज्यों की जवाबदेही तय करने के बाद भी वाराणसी नगर निगम चैतन्य नहीं हो रहा। उसने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है और इसका नतीजा है कि आए दिन लोगों को विशेष रूप से छोटे बच्चों को आवारा कुत्ते काट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को ऐसी ही एक दर्दनाक घटना दशाश्वमेध के पत्थर गली मोहल्ले में हुई, जब पास की दुकान से घर के लिए सामान खरीदकर आ रही आठ साल की भव्या पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। जमीन पर गिर पड़ी बच्ची को कुत्तों ने अपने नुकीले दांतों से नोंच डाला।

    वह तो गमीनत रही कि बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल गए और कुत्तों को किसी तरह भगाकर बच्ची की जान बचाई। कुत्तों के काटने से बच्ची के शरीर पर कई घाव हो गए हैं। रोंगटे खड़ी कर देने वाली यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पत्थर गली मोहल्ले में रहने वाले मनीष यादव की दो बेटियां पास की दुकान से घर के लिए सामान खरीदने के लिए निकली थीं।

    सामान लेकर वह पैदल ही घर लौट रही थीं। इसी बीच गली में आठ साल की भव्या के हाथ में सामान देखकर एक कुत्ते ने उसे छीनने के लिए हमला कर दिया। कुत्ते से हमले से बच्ची जमीन पर गिर पड़ी। आसपास मौजूद चार-पांच और कुत्ते आ गए और सभी मिलकर बच्ची को काटने लगे।

    भव्या और उसकी बड़ी बहन की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए और लाठी-डंडों से कुत्तों को खदेड़कर बच्ची को बचाया। भव्या को पिता मनीष उपचार के लिए कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले गए और रेबीज का इंजेक्शन और प्राथमिक उपचार किया गया।

    मनीष का कहना है कि गली में कुत्तों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। इसकी शिकायत नगर निगम में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बच्ची पर हमले की घटना से मोहल्ले वाले भी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में आने-जाने वालों पर कुत्ते हमला कर देते हैं।