सरकार ने शिक्षकों के लिए टीईटी किया अनिवार्य, वाराणसी में विरोध में उतर गए शिक्षक
वाराणसी में शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपात बैठक में 16 सितंबर को जनपद स्तरीय धरने का ऐलान किया। शिक्षकों का कहना है कि आरटीई एक्ट लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता सही नहीं है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी, (बड़ागांव)। सरकार द्वारा सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने को लेकर शिक्षक नाराज हैं। इसमें छूट की मांग करते हुए आंदोलन की राह पर जाने की चेतावनी दी है। आंदोलन की राह पर शिक्षकों ने एक साथ हुंकार भरते हुए सरकार से इस फैसले को वापस लेने की अपील की है।
इसको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बड़ागांव ने मंगलवार को एक आपात बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव पर किया गया। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अजय तिवारी ने की। बैठक में ब्लॉकों से आए समस्त पदाधिकारियों एवम शिक्षकों ने विचार- विमर्श कर 16 सितंबर को जनपद स्तरीय धरना- प्रदर्शन की घोषणा की।
ब्लॉक अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि देश भर के लगभग 20 लाख शिक्षकों के सामने संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश और जनपद में भी बड़ी संख्या में शिक्षक प्रभावित होंगे। जबकि समस्त शिक्षकों की नियुक्ति सरकार और NCTE के निर्देशानुसार शिक्षक पात्रता की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही की गई थी। आर टी ई एक्ट लागू होने से पूर्व कार्यरत शिक्षको के लिए टी ई टी की अनिवार्यता न्याय संगत नहीं है।
किसी भी विभाग में नियुक्त कर्मचारियों से पुनः पात्रता परीक्षा नहीं कराई जाती, ऐसे में संघ हर स्तर पर संघर्ष करेगा। कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कानून में संशोधन की मांग को लेकर 16 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : गोवा के बाद अब पहाड़ों से भी पर्यटकों ने बनाई दूरी, काशी में वर्ष 2024 में 11 करोड़ से अधिक आए पर्यटक
जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। उन्होंने आंदोलन में सभी शिक्षकों की भागीदारी का आह्वान किया ब्लॉक मंत्री प्रणव यादव ने बताया कि जल्द ही शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान से मिलेगा। आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से जिला संयुक्त मंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पांडे, संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, मंत्री राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद, नरेंद्र कुमार भारती राजेश यादव अनुराग पाण्डेय, दिनेश प्रताप यादव, रागिनी पाण्डेय,रेखा मिश्रा,किरण सिंह, राजेश प्रजापति, निधि केडिया, संजय कुमार, नीतू राय, राकेश सिंह, संतोष कुमार, सुल्तान अली सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।