Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कोटा को लेकर बैठक हुई निरस्त तो भड़के ग्रामीण ग्राम प्रधान के खिलाफ हो गए खड़े

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में ग्राम प्रधान द्वारा राशन की दुकान के मुद्दे को लेकर बुलाई गई बैठक रद्द होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्रधान ने कोटेदार के खिलाफ गलत शिकायत की थी जिसके कारण कोटा निरस्त हो गया।

    Hero Image
    निरस्त कोटा को लेकर आयोजित बैठक निरस्त होने पर आक्रोशित ग्रामीण।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी (राजातालाब)। प्रधान जी के बैठक न‍िरस्‍त करने को लेकर गांव में स‍ियासी हवा उनके ख‍िलाफ बहने लगी है। प्रधान जी के व‍िरोध में गांव भर के लोग लामंबद होकर व‍िरोध प्रदर्शन करने लगे। पूरा मामला दरअसल कोटे की दुकान को लेकर होने वाली बैठक का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान की अनुपस्थिति के कारण दूसरी बैठक भी लगातार रद्द हो गई है। प्रधान की हीलाहवाली की वजह से गांव में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रधान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और इस दौरान प्रदर्शन भी क‍िया।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में बबूल की डाल बाढ़ में बनी ढाल, तीन क‍िशोरों की गोताखोरों ने इस तरह बचाई जान

    दरअसल आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बढईनी खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को निरस्त कोटा को लेकर आयोजित बैठक निरस्त हो गई। बैठक न‍िरस्‍त होने से एक जरूरी प्रकरण का न‍िराकरण नहीं होने की वजह से लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा। 

    वहीं गांव में बैठक रद होने की वजह से आक्रोशित ग्राम वासी ग्राम प्रधान के खिलाफ लामबद्ध होकर व‍िरोध प्रदर्शन करने लगे। गांव के चंद्रशेखर पटेल तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश यादव ने बताया कि गांव के ही कोटेदार श्यामसुंदर गुप्ता के खिलाफ ग्राम प्रधान विजय कुमार वर्मा ने उप जिलाधिकारी राजा तालाब से अपने गांव के कोटेदार के बढ़ईनी खुर्द शाहबाजपुर का निवासी न होने का शिकायत दर्ज कराई थी। श‍िकायत दर्ज होने के बाद उप जिलाधिकारी द्वारा जांच के उपरांत कोटा निरस्त कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें Flood in Varanasi : बीएचयू ट्रामा सेंटर तक पहुंचा पानी, गल‍ियों में चली नाव, पांच हजार लोग बाढ़ राहत श‍िवि‍र पहुंचे

    इस पर कोटेदार श्यामसुंदर गुप्ता उर्फ बलई ने बताया कि मेरा मकान बढईनी खुर्द के मौजा शाहबाजपुर में स्थित है जहां पर मेरा परिवार भी रहता है। गांव के मनोज कुमार यादव सहित ग्रामीणों ने बताया कि निरस्त कोटा को लेकर आयोजित दूसरी बैठक में ग्राम प्रधान की उपस्थिति न होने के कारण बैठक निरस्त हो गई। जिसको लेकर बैठक में पूर्व कोटेदार के समर्थन में आए हुए समूह की महिलाओं समेत सैकड़ों गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लामबद्ध होने के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

    प्रधान के ख‍िलाफ इस प्रदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत सचिव अमन गर्ग, एडीओ पंचायत महेंद्र कुमार, समाज कल्याण अधिकारी प्रमोद पटेल, पंचायत सहायक निर्भय पटेल, पूर्व प्रधान बेचू प्रसाद वर्मा, बीडीसी अखिलेश यादव, ग्राम पंचायत सदस्य चंद्रशेखर पटेल, शिवकुमार पटेल, रमेश पटेल, मनोज कुमार यादव, समूह सखी अनीता देवी, सुनीता देवी, लालती देवी सहित गांव के सैकड़ों लोग इस दौरान उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें काशी में गंगा की बाढ़ में घाट के डूब गए ठाठ तो गल‍ियों में होने लगी आरती, देखें वीड‍ियो...