Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा में भूस्खलन एनएच 109 बंद, यातायात बाधित; दस ग्रामीण सड़कें भी मलबा आने से बाधित

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:56 PM (IST)

    अल्मोड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 109 क्वारब के पास पांचवें दिन भी बंद रहा जिससे यातायात प्रभावित हुआ। दस ग्रामीण सड़कें भी मलबा आने के कारण बंद रहीं जिससे लोगों को परेशानी हुई। सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाई गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि सड़कों को जल्द खोलने के लिए काम किया जा रहा है।

    Hero Image
    एनएच 109 के क्वारब पर पांचवें दिन भी थमा रहा यातायात

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन भर मौसम करवट बदलता रहा। अपराह्न में हल्की वर्षा हुई। इधर राष्ट्रीय राजमार्ग 109 क्वारब के पास पांचवें दिन भी बंद रहा। वहीं 10 ग्रामीण सड़कों पर भी मलबा आने के कारण यह यातायात के लिए दिन भर बंद रही। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाईं गईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा- हल्द्वानी मार्ग क्वारब के पास पिछली एक सितंबर को आए मलबे के बाद से बंद है। उधर ग्रामीण क्षेत्रों की 10 सड़कें भी मलबा आने के कारण शुक्रवार को बंद रही।

    इन सड़कों में गगास- उड़ीमहादेव, खूंट- काकड़ीघाट, पीपना- मन्हैत- डंगूला, भुजान- पाखुड़ा, टाटिक - तल्ली तोली, मोरनौला- खांकर, तराड़ी- डभरा, बौर तल्ला- बौर मल्ला, मनान- बनानीघर, व धौलादेवी- खेती - जटेश्वर मार्ग शामिल हैं।

    सड़कें बंद होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं घरेलू सामान ले जाने में भी फजीहत का सामना करना पड़ा । सभी बंद सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाई गई हैं।

    एनएच 109 तथा ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। सभी बंद सड़कों पर लोडर मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। कुछ सड़कों को शुक्रवार की देर शाम तथा कुछ को शनिवार की पूर्वाह्न तक खोल दिया जाएगा। इसके लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

    -विनीत पाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, अल्मोड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner