Almora News: सरसौं गांव में गुलदार की दशहत, वन विभाग कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
अल्मोड़ा के पास सरसौं गांव में गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। गुलदार पहले ही कई मवेशियों को मार चुका है जिससे लोगों में दहशत है और वे शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं।

संवाद सूत्र, अल्मोड़ा। मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत सरसौं में बढ़ते गुलदार की दहशत से ग्रामीण खौफजदा है। गुलदार के आतंक से भयभीत ग्रामीण मंगलवार को बीडीसी सदस्य रोहन कुमार आर्या की अगुआई में वन विभाग दफ्तर पहुंचे। यहां डीएफओ दीपक सिंह से मुलाकात की। शीघ्र गुलदार के आतंक के निजात दिलाने की मांग की।
मौके पर लोगों ने कहा कि सरसौं और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना है। गुलदार ने अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना लिया है। गुलदार की दहाड़ से शाम होने से पहले ही ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हैं। कहा कि महिलाएं खेती बाड़ी करने अकेले जाने से डर रहे हैं।
ग्रामीणों ने शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की। जिससे की गुलदार के आतंक से निजात मिल सके। यहां रोहन कुमार आर्या, संजय कुमार आर्या, रवि प्रसाद, हिमांशु प्रसाद, सुंदर, गौरव, नीरज आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।