Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुमाड़ क्रांति बलिदान दिवस: सीएम धामी ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन, की मछोड़ में चिकित्सालय भवन की घोषणा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:58 PM (IST)

    खुमाड़ में बलिदान दिवस पर 1942 में शहीद हुए गंगाराम खीमराम चूड़ामणि और बहादुर सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा और विधायक महेश जीना समेत कई लोगों ने खुमाड़ क्रांति के बलिदान स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। अजय टम्टा ने कहा कि इन वीरों के बलिदान से ही हमें आजादी मिली है और देश हमेशा इनका ऋणी रहेगा।

    Hero Image
    केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बलिदान स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। जागरण

    जासं, सल्ट। कुमाऊं की बारदोली खुमाड़ में बलिदानी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। आज ही के दिन 1942 में ब्रितानी सेना की फायरिंग में क्रांतिकारी सगे भाई गंगाराम व खीमराम बलिदान हो गए थे। गोली लगन से घायल स्वतंत्रता सेनानी चूड़ामणि व बहादुर सिंह ने भी चार दिन बाद प्राण न्यौछावर कर दिए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्चुअल जुड़े सीएम, मछोड़ में चिकित्सालय भवन की घोषणा

    मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आपदा व शासकीय कार्यों की व्यस्तता के कारण शहीद स्थल खुमाड़ नही पहुंचे। अलबत्ता, उन्होंने वर्चुअली सल्ट के बलिदानी सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि सल्ट विधानसभा के समग्र विकास को वह प्रतिबद्ध हैं। सीएम ने सल्ट व देघाट की क्रांति का जिक्र किया। उन्होंने बलिदानी चूड़ामणि, बहादुर सिंह, खीमराम और गंगाराम का स्मरण किया। साथ ही बिनोद नदी पर मोटर पुल, मछोड में चिकित्सालय भवन का निर्माण, कलझिपा में गुरुगोरखनाथ मंदिर के निर्माण की घोषणा भी की।

    केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बलिदान स्मारक पर पुष्प अर्पित कर चारों क्रांतकारियों का भावपूर्ण स्मरण किया। कहा कि वीर सपूतों के बलिदान से ही हमें आजादी मिली है। देश क्रांतिकारियों का आजीवन ऋणी रहेगा।

    खुमाड़ स्थित बलिदान स्मारक पर शुक्रवार को बलिदान दिवस मनाया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री टम्टा ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुआई में अंग्रेजों भारत छोड़ो का जो नारा बुलंद किया गया, उसने सल्ट, देघाट, सालम, चनौदा आदि क्षेत्रों में स्वतंत्रता सेनानियों को नई ताकत दी।

    विधायक महेश जीना ने भी बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि बलिदानी स्मारक समिति के पंजीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि समुचित विकास कार्य कराए जा सके।

    प्रशासन की ओर से एसडीएम रिंकू बिष्ट, तहसीलदार आबिद अली, एसओ कश्मीर सिंह, एसओ देघाट अजेंद्र प्रसाद आदि ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए। उधर जीआइसी प्रांगण में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी हुए। रमेश बाबू गोस्वामी की सांस्कृतिक टीम ने देशप्रेम का संदेश दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner