Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा के जयकारों से गूंजी कोसी घाटी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jan 2021 12:14 AM (IST)

    अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित नीम करौली बाबा के मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    बाबा के जयकारों से गूंजी कोसी घाटी

    संवाद सहयोगी, रानीखेत : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम में सुंदरकाड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान देश दुनिया में शाति व सुख समृद्धि को प्रार्थना के बाद भंडारा लगा। श्रद्धालुओं को पुजारी ने नीम करौली बाबा के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। लोगों ने बाबा की आरती की। विधिविधान से पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। पुजारी ने बताया कि बाबा कभी अपने भक्तों को निराश नहीं करते। जो भी भक्त उनकी नित्य आराधना करता है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को बाबा के जीवन पर आधारित चमत्कारों से भी अवगत कराया। कहा कि बाबा ने अपने जीवनकाल में दुखी जनों के जीवन में उजाला भर दिया। कई लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया। उनकी सिद्धियां से लोग समय-समय पर परिचित होते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम में मंगलवार को हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ हुआ। धर्माचायरें ने यजमान दीप बेलवाल व अनीता बेलवाल से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम व राष्ट्र की खुशहाली की प्रार्थना के साथ हवन किया गया। बाद में भंडारा लगा। इसमें आसपास के गांवों से पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य पुजारी आनंद गैड़ा, रमेश बेलवाल, दुर्गा बेलवाल, हंसी देवी, रमा देवी, तेज सिंह, माधवी देवी, जीवंती देवी, नवीन जोशी, कमल तिवारी, मनोज जोशी, सावित्री नेगी, आशा बेलवाल, नीमा बेलवाल, प्रेमा बेलवाल, चंद्रा देवी, जीवन सिंह आदि सेवादारी में जुटे रहे।