Almora News: डेंजर जोन क्वारब के समीप एनएच पर आया मलबा, अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर वाहनों की रफ्तार थमी
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब डेंजर जोन के पास मलबा गिरने से यातायात बाधित हो गया है। दो जिलों की सीमा पर स्थित इस क्षेत्र में पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गए हैं। लगातार वर्षा के कारण अल्मोड़ा जिले में 57 एमएम बारिश दर्ज की गई है जिससे कोसी नदी समेत कई गधेरे उफान पर हैं।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। दो जिलों की सीमा पर बसे क्वारब डेंजर जोन के पास पहाड़ी से गिर रहे मलबे और बोल्डरों के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह से वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है। एनएच पर यातायात बाधित होने से मैदान से पहाड़ और पहाड़ से मैदान को जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद भर में देर रात से तेज वर्षा का दौर जारी है। लगातार हो रही झमाझम वर्षा से पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। जिला मुख्यालय में ही 24 घंटों के भीतर 57 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।
लगातार वर्षा के बाद अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच समेत जिले के आठ ग्रामीण मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। कोसी नदी समेत गधेरे उफान पर आ गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि अभी तक कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।