Almora News: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में पंजीकरण कराने के बाद भी 32 फीसद विद्यार्थियों ने नहीं लिया प्रवेश
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए 15337 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था लेकिन केवल 10000 ने ही प्रवेश लिया। लगभग 32% विद्यार्थियों ने पंजीकरण के बाद भी एडमिशन नहीं लिया। स्नातकोत्तर में भी कम छात्रों ने रुचि दिखाई। समर्थ पोर्टल के अनुसार विभिन्न परिसरों में प्रवेश की संख्या अलग-अलग रही।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में पंजीकरण कराने के बाद भी प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने रुचि नहीं दिखाई। करीब 32 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पंजीकरण के बाद प्रवेश नहीं लिया। प्रवेश के लिए जहां 15 हजार 337 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, वहीं अंतिम तिथि तक केवल 10 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन चार परिसर और 36 महाविद्यालय हैं। इस बार प्रवेश से पहले समर्थ पोर्टल पर विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया गया। विवि में प्रवेश लेने के लिए 15 हजार 337 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। लेकिन प्रवेश केवल 10357 विद्यार्थियों ने ही लिया।
विवि प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि एसएसजे परिसर में प्रवेश के लिए 2911 ने पंजीकरण कराया जिसमें 1434 ने ही प्रवेश लिया। इसके अलावा बागेश्वर परिसर में 616, पिथौरागढ़ परिसर में 2420, चंपावत परिसर में 460 ने प्रवेश लिया। इसके अलावा अन्य महाविद्यालयों में 5427 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।
स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में 1901 प्रवेश
एसएसजे विवि में प्रथम वर्ष में 1901 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। जबकि प्रवेश के लिए 5080 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। स्नातकोत्तर में भी चंपावत और बागेश्वर कैंपस में सबसे कम प्रवेश हुए।
समर्थ पोर्टल पर 15337 ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 10357 ने स्नातक में प्रवेश लिया है।
-डा. मनोज बिष्ट, नोडल अधिकारी समर्थ पोर्टल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।