Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम ने रोकी पर्यटकों की राह, अल्मोड़ा दो करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित

    By chandrashekhar diwediEdited By: Skand Shukla
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 11:47 AM (IST)

    अल्मोड़ा जिले में अधिकतर लोग पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं। होटल रेस्टोरेंट रिसार्ट्स होम स्टे टैक्सी-वाहन आदि पर आश्रित होकर एक बड़ा तबका जीवन यापन करता है। बीते 15 जुलाई से सितंबर तक बरसात के दौरान सीजन ठप पड़ जाता है।

    Hero Image
    Uttarakhand Weather Update, almora tourism, Kumaon Weather Update, Almora weather update

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: बरसात के बाद पर्यटन सीजन की शुरूआत माने जाने वाले अक्टूबर में लगातार वर्षा से पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। बीते चार दिनों में पर्यटन व्यवसायियों को करीब दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। जबकि अब पूरे माह पर्यटकों के पहाड़ चढ़ने से बचने की आशंका लगाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा जिले में अधिकतर लोग पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं। होटल, रेस्टोरेंट, रिसार्ट्स, होम स्टे, टैक्सी-वाहन आदि पर आश्रित होकर एक बड़ा तबका जीवन यापन करता है। बीते 15 जुलाई से सितंबर तक बरसात के दौरान सीजन ठप पड़ जाता है। लेकिन अक्टूबर में पर्यटन के फिर से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जताई जाती है। मौसम अनुकूल होन से यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते भी हैं।

    लेकिन बीते गुरुवार की रात से लगातार हो रही वर्षा ने पर्यटन व्यवसायियों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार वर्षा के बीच काफी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल करवा ली है। कुछ पर्यटक जो पहाड़ आ भी रहे थे वह रास्ते से लौट गए। पूरे जिले में इन दिनों बंगाली सीजन के चलते पर्यटन व्यवसायियों को काफी उम्मीद थी। लेकिन वर्षा के चलते होटल, रेसोर्ट्स आदि संचालकों को लगभग दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। इसके अलवा टैक्सी-वाहन चालकों को भी भारी नुकसान पहुंचा है

    अध्यक्ष होटल एसोसिएशन अल्मोड़ा अरुण वर्मा ने बताया कि इन दिनों पर्यटन व्यवसाय से काफी कुछ उम्मीदें थी। काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचने वाले थे, लेकिन वर्षा से व्यवसाय ठप पड़ गया है। वर्षा से अब इस पूरे माह पर्यटक पहाड़ आने से बचेंगे। जिससे व्यवसाय और प्रभावित होने की आशंका है।

    जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि वर्षा से पर्यटक यहां नहीं पहुंच रहे हैं। आगे भी प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि जैसे कि खबरें आ रही हैं कि अगले दो तीन दिनों में मौसम सामान्य हो सकता है, ऐसे मेंउम्मीद है कि व्यवसाय एक बार फिर पटरी पर लौट आए।