Forest Fire in Bageshwar: जंगल की आग आवासीय परिसर तक पहुंची, इलाके में मची अफरा-तफरी
Forest Fire in Bageshwar चीड़ के पेड़ों से भरापूरा जंगल अब जलने लगा है। आग बुझाने के बावजूद फिर आग लग रही है। वहीं जिला जजी के जंगलों में भी आग लग गई। यह आग आवासीय क्षेत्र तक पहुंच गई जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।

जागरण टीम, बागेश्वर: चीड़ के पेड़ों से भरापूरा जंगल अब जलने लगा है। आग बुझाने के बावजूद फिर आग लग रही है। पौड़ीबैंड के जंगल दो दिन से जल रहे हैं। वहीं, जिला जजी के जंगलों में भी आग लग गई। यह आग आवासीय क्षेत्र तक पहुंच गई, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि किसी तरह घरों की तरफ फैल रही आग को बुझाया जा सका।
आपको बता दें, 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू होता है। उसके बाद जिले के जंगल लगातार जल रहे हैं। शुरूआती दौर में दूर-दराज के जंगलों में आग लगी। अब जिला मुख्यालय से लगे जंगल भी सुरक्षित नहीं हैं। शुक्रवार को जिला जजी के पीछे के जंगल में अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे आवासीय परिसर तक पहुंचने लगी। वहां अफरातफरी मच गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन और फायर सर्विस को सूचना दी। दोनों विभागों के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग बुझने के बाद पौड़ीबैंड के जंगल जलने की सूचना आ गई। एक दिन पहले भी यहां भीषण आग लगी थी, जिसे फायर विभाग ने काबू किया था, अब दोबारा आग लग गई है। इन दिनों यहां तेज हवा भी चल रही है। जो आग को फैलने में मदद कर रही है।
दरअसल, जंगल जलने से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचने लगा है। धुंआ लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। स्थानीय निवासी प्रकाश पांडे, सतीश चंद्र, गुमान सिंह, सुंदर सिंह, पार्वती देवी आदि ने वन विभाग से आग पर काबू पाने की मांग की है। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने बताया कि जंगल की आग पर वन विभाग की पैनी नजर है। शीघ्र आग पर काबू पा लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।