Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में चाय बेचने वाली महिला संग बर्बरता, पहले दुकान में तोड़फोड़-फ‍िर छेड़खानी; बेलचे से सिर पर किया वार

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:51 PM (IST)

    बागेश्वर के कपकोट में एक महिला की चाय की दुकान पर हमला हुआ। आरोपी दरबान सिंह ने दुकान में तोड़फोड़ की महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी की। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    न्यायिक हिरासत में आरोपी जेल भेजा । जागरण

    जासं, बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र में चाय बेचने वाले महिला की दुकान में तोड़फोड़, छेड़खानी तथा मारपीट करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पीड़िता ने पुलिस को प्राथमिकी दी। कहा कि रिठकुला, लीती गांव निवासी दरबान सिंह पुत्र गजे से उसके चाय के होटल में आया। उसने उसका सामान तोड़ दिया तथा बाहर फेंकने लगा। रोकने पर वह मारपीट में उतारु हो गया।

    छेड़ाखानी की तथा जान से मारने की नियत से चुन्नी से गला घोंटने का प्रयास किया। वहां पर रखे बेलचे से वार भी किया। जिससे उसे गंभीर चोट भी आई है। उन्होंने किसी तरह दुकान से बाहर भागकर जान बचाई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए।

    पुलिस ने पीड़िता की प्राथमिकी के बाद धारा 109,76,352,351(2),333,324(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के के निर्देश पर गिरफ्तारी को टीम गठित की गई। एसआइ जीवन सामंत की टीम ने रात में ही आरोपित को घर से गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त बेलचा भी कब्जे में लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner