Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के चमोली में भारी बारिश, जोशीमठ-मलारी हाईवे पर बह गया पुल; दुकानें ढहीं

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:35 PM (IST)

    चमोली जिले में भारी बारिश के कारण जोशीमठ मलारी हाईवे पर बना सीमेंट का पुल बह गया। नारायण बगड़ में पिंडर नदी के बहाव से भूस्खलन हुआ जिससे दो दुकानें ढह गईं हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। कर्णप्रयाग के गिरसा ग्राम सभा में मलबा आने से एक गाय और सत्रह बकरियां दब गईं। पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

    Hero Image
    जोशीमठ मलारी हाईवे पर बहा पुल । जागरण

    जासं, चमोली। चमोली जिले में फ‍िर बादलों ने कहर मचाया है। यहां जोशीमठ मलारी हाईवे सुराहीठोटा से 10 किलोमीटर आगे तमक नामक स्थान पर सीमेंट का पुल बह गया है। यह घटना लगभग 2:00 बजे रात्रि को हुआ।

    वहीं नारायण बगड़ में पिंडर नदी के बहाव के कारण हुए भूस्खलन से दो दुकान ढह गई हैं। दुकान स्वामियों द्वारा दुकान का सामान शनिवार शाम को ही निकाल दिया गया था। जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरसा ग्राम सभा कर्णप्रयाग में मलबा आने से एक गाय और 17 बकरीयां मलबे में दब गए हैं। पुलिस फ़ोर्स मौक़े पर है। राहत-बचाव कार्य जारी है।

    पिंडरघाटी में भूस्खलन से अब नारायणबगड़ में दो दुकानें क्षतिग्रस्त

    नारायणबगड़ /थराली: पिंडरघाटी में बारिश के बाद भूस्खलन का सिलसिला जारी है थराली और देवाल के बाद नारायणबगड़ बाजार में हुए भूस्खलन से दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई है। शनिवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण नारायणबगड़ बाजार में दो दुकानें टूट गई हैं,और कई दुकानों में दरारें आने से व्यापारियों में सुरक्षा की चिंता बनी है। वहीं व्यापारियों ने शीघ्र ही सरकार से मुआवजे एवं पुनर्वास करने की मांग की है।

    नारायणबगड़ क्षेत्र में शानिवार देर रात्रि हुई बारिश से नारायणबगड़ स्टेशन में दो दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं एवं कई दुकानों में दरारें आई। व्यापारी जयवीर सिंह कंडारी और मदन सिंह बिष्ट की दुकान पूर्ण रूप से टूट गई है, खतरे की आशंका को देखते हुए व्यापारियों के द्वारा अपने सामान को अन्य स्थानों पर ले जाया गया ।

    पखवाडेभर से सोलपट्टी, कूनीपार्था में मोटर मार्गाे पर वाहनों का संचालन बंद होने से खाद्य संकट गहराया थराली थराली के सोलघाटी में राशन का संकट गहरा गया है। सड़कें बंद होने से आवश्यक सामान की सप्लाई पखवाड़ेभर से ठप है जिससे गांव में आवश्यक वस्तु सहित खाद्यान्न संकट गहराने लगा है।

    सोल क्षेत्र मे जून माह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण थराली- डूंगरी मोटर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में है बारिश के साथ मलबा लोनिवि के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। सड़क बंद होने से जरूरी सामान की सप्लाई पैदल किसी तरह हो रही थी लेकिन आपदा के बाद अब पैदल रास्ते टूट जाने से आवागमन नही हो पा रहा है। सामाजिक कार्यकर्त्ता हरेंद्र सिंह फर्शवाण ने बताया अगर जल्द रास्ते नहीं खुले तो बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।

    गरुड़ के प्रधान केदार दत्त ने बताया सोल घाटी के मैन, केरा डूंगरी, रुईसाण,बुँगा, गेरुड़, कोलपुड़ी, बुरसोल, रतगांव,रणकोट, गुमड आदि गांव में खाद्यान्न संकट बन गया है वही गर्भवती महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा वे अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रही है जो लोग नंदा देवी लोकजात में देवी दर्शन के लिए बाहर से यहां पहुंचे थे वे लोग गांवों में हैं ।

    क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी ने बताया क्षेत्र में खाद्यान्न के साथ-साथ पेय जल तथा विद्युत व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है लोगों के फोन चार्ज न होने के कारण अपने लोगों से बात भी नहीं हो पा रही है। वही क्षेत्र मे वर्षा का दौर लगातार जारी है बिजली न होने के कारण लोग रतजगा कर खौफ में रात गुजार रहे है।

    कुनी -पार्था, कुराड़, सकबाड़ा, मे भी एक सप्ताह से सड़क बंद होने से दवाई सहित खाद्यान संकट गहरा गया है। ग्राम पंचायत जोला बुडजोला मे गांव के उपर दरार पड़ने से गांव धस रहा है जिस कारण पेयजल लाइन, रास्ते खेत भूधसाव की जद में है वही तलवाड़ी थाला, सेरा विजयपुर, गुडम मे तीन दिन से लाइट नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner