Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थराली आपदा: पीड़ित लोगों को रेडक्रॉस शाखा ने वितरित की राहत सामग्री, सैकड़ों लोग अभी भी बेघर

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:18 PM (IST)

    चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आपदा के बाद रेडक्रास शाखा चमोली ने प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की। 22 अगस्त को आई आपदा में कई परिवार बेघर हो गए थे और उनकी दुकानें नष्ट हो गईं। रेडक्रास ने जरूरतमंदों को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर सहायता प्रदान की। रेडक्रास सचिव ने आपदा में सहयोग का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    आपदा प्रभावितों को रेडक्रास शाखा ने वितरित की राहत सामग्री।

    जागरण संवाददाता, गोपेश्वर। आपदा प्रभावित थराली क्षेत्र में रेडक्रास शाखा चमोली के पदाधिकारियों सहित अन्य नागरिकों ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावितों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित की।

    भारतीय रेडक्रास शाखा चमोली ने थराली, चेपडों क्षेत्र में 22 अगस्त की रात्रि को आई आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। कहा कि इस आपदा में दर्जनों लोग बेघर हुए, वाहन और दुकानें मलबे में दब गईं, जिससे लोगों का रोजगार छिन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अधिकारी संदीप तिवारी व उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट द्वारा प्रदान की गई पात्र लोगों की सूची के आधार पर रेडक्रास ने राहत सामग्री वितरित की। रेडक्रास सचिव सुरेंद्र रावत ने कहा कि शाखा हमेशा आपदा प्रभावितों और जरूरतमंदों के साथ खड़ी है।

    इस दौरान चरण सिंह, दलवीर सिंह, अरविंद नेगी, अनु कठैत, संजय पुरोहित, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, ईश्वरी प्रसाद मैखुरी, सुरेश डिमरी, सुरेंद्र, शंकर आदि मौजूद रहे।