Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमोली: टाटा सूमो दुर्घटना में मृतकों की संख्या तीन हुई, उर्गम में खाई में गिरा था बरात का वाहन

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 12:17 PM (IST)

    चमोली में एक टाटा सूमो दुर्घटना में एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या तीन हो गई है। यह दुखद घटना उर्गम घाटी में हुई, जहाँ बारात का एक वाहन खाई में गिर गया था। ताज़ा जानकारी के लिए जागरण के साथ बने रहें।

    Hero Image

    हादसे में मृतकों की संख्या तीन हो गई है। Concept Photo

    जागरण संवाददाता, चमोली। बुधवार को टाटा सूमो दुर्घटना में एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद हादसे में मृतकों की संख्या तीन हो गई है। बता दें कि चमोली जिले की उर्गम घाटी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बरात का वाहन खाई में गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूल्हे के बड़े भाई की भी मौत

    बीती रात्रि को ज्योतिर्मठ के हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर हुई टाटा सूमो दुर्घटना में घायल दूल्हे के भाई की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। घायल दो में से एक को जिला चिकित्सालय से श्रीनगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है

    गौरतलब है कि बीते सांय को सलूड़ से उर्गम गई बारात में बारातियों को लेकर लौट रही टाटा सूमो जल विद्युत परियोजना के पावर हाउस के पास गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन घायल थे जिन्हें गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जिला चिकित्सायल में भर्ती 28 वर्षीय मिलन पुत्र मनोहर सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि मिलन सिंह दूल्हे का बड़ा भाई था। मिलन सिंह के सिर व गर्दन में गंभीर चोटें आई थी।

    दुर्धटना में घायलों में पूरण सिंह को श्रीनगर मेडिकल कालेज उपचार के लिए भेज दिया गया है। बताया गया कि मिलन सिंह दूल्हे का बड़ा भाई था।