Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: हेमकुंड साहिब से लौट रहे यात्रियों की कार लंगासू में दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:25 PM (IST)

    हेमकुंड साहिब से लौट रहे पंजाब के यात्रियों की कार बदरीनाथ राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। लंगासू पुलिस ने घायलों को कर्णप्रयाग के अस्पताल पहुंचाया जहाँ से एक गंभीर रूप से घायल वृद्ध को हायर सेंटर रेफर किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह हुआ जब कार पहाड़ी से टकरा गई। अन्य दो घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

    Hero Image
    पंजाब निवासी यात्रियों की कार बदरीनाथ राजमार्ग पर लंगासू में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त. Concept Photo

    संवाद सहयोगी, जागरण कर्णप्रयाग। हेमकुंड साहिब से लौट रहे पंजाब निवासी यात्रियों की कार बदरीनाथ राजमार्ग पर लंगासू में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए।

    चौकी लंगासू की पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा। एक गंभीर घायल वृद्ध को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि दो की हालत सामान्य है।

    थाना प्रभारी कर्णप्रयाग राकेश चंद्र भट्ट ने बताया हादसा बुधवार सुबह हुआ। हेमकुंड यात्रा से लौट रही कार लंगासू के समीप अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। कार सवार मनमोहन सिंह (60) अमृतसर पंजाब, प्रताप सिंह (45) अमृतसर पंजाब साल और प्रीतम सिंह (70) निवासी जसपालनगर गली-3 सुल्तानपिंड अमृतसर पंजाब साल घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को 108 सेवा वाहन के माध्यम से पुलिस ने उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग पहुंचाया। जिसमें से घायल प्रीतम सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर श्रीनगर गढ़वाल रेफर कर दिया गया।

    चिकित्साधिकारी धर्मेंन्द्र भदोला ने बताया वृद्ध की गंभीर अवस्था को देखते हुए रेफर किया गया है। जबकि,अन्य दो घायल सामान्य है।