बदरीनाथ धाम महायोजना: जनता ने मांगों को लेकर निकाला जुलूस, धरना जारी
बदरीनाथ धाम में महायोजना के खिलाफ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी है। निवासियों ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए आक्रोश रैली निकाली। उनकी मांग है कि यात्रियों की संख्या सीमित न की जाए और महायोजना से प्रभावित परिवारों को उचित पुनर्वास मिले। बदरीनाथ धाम को जिला प्राधिकरण से बाहर रखने की भी मांग की जा रही है। आंदोलन का नेतृत्व बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में महायोजना के तहत हो रहे कार्यों पर स्थानीय लोगों की सहमति न लिए जाने व प्राधिकरण के नाम पर नगर के ग्रामीणों हक - हकूकधारियों को परेशान करने का आरोप लगता हुए धरना जारी रहा। मांगों के समर्थन में स्थानीय निवासियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया।
बदरीनाथ धाम में की समस्याओं को स्थानीय निवासियों , व्यापार संघ ने शनिवार को भी जारी रखा। जन्मअष्टमी पर बदरीनाथ धाम में आंदोलनकारियों ने आक्रोश रैली निकालकर सरकार की नीतियों को जमकर कोसा।
- मांग है कि चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की सीमित संख्या को समाप्त किया जाए
- श्री बदरीनाथ धाम महायोजना के कार्यों को लेकर स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के बाद किया जाए
- श्री बदरीनाथ धाम को जिला प्राधिकरण से बाहर रखा जाए
- श्री बदरीनाथ धाम महायोजना 2025 से प्रभावित परिवारों को विस्थापन नीति के अंतर्गत मिलने वाले भवनों भूमि की रजिस्ट्री (स्वामित्व) एवं भूमि में अंश राजस्व विभाग के अभिलेखों में उनके नाम से दर्ज की जाय
- श्री बदरीनाथ धाम महायोजना में पंचभैया मोहल्ला कुबेर गली में निवासरत प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास नीति स्पष्ट करते हुए विस्थापन की जगह भूमि उपलब्ध कराई जाए
आंदोलनकारियों का नेतृत्व बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष पितांबर दत्त मोल्फा कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।