Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्‍यों बदरीनाथ में लोग सड़कों पर उतरे? सरकार की इस 'महायोजना' का कर रहे विरोध

    Uttarakhand News चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में महायोजना के खिलाफ नागरिकों ने प्रदर्शन किया। पौराणिक धार्मिक प्रतीकों से छेड़छाड़ और विकास कार्यों के कारण लोगों में आक्रोश है। प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास नीति और भूमि की रजिस्ट्री की मांग की गई। नागरिकों ने शासन-प्रशासन की नीतियों की आलोचना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नीचे विस्‍तार से पढ़के पूरी खबर।

    By Devendra rawat Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:19 PM (IST)
    Hero Image
    धार्मिक मान्यताओं के प्रतीकों से छेड़छाड़ पर बढ़ रहा लोगों का आक्रोश। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में महायोजना के तहत पौराणिक धार्मिक मान्यताओं के प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ को लेकर स्थानीय नागरिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नागरिकों ने जुलूस प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन की नीतियों की कड़ी आलोचना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ धाम में महायोजना के तहत सुंदरीकरण के विकास कार्य चल रहे हैं, जिसमें नई सड़कों का निर्माण, रीवर फ्रंट, मंदिर के आसपास का सुंदरीकरण, झीलों का विकास, पार्किंग का निर्माण और यात्रा मार्ग में बदलाव शामिल हैं। स्थानीय नागरिकों ने पौराणिक और धार्मिक शिलाओं को तोड़ने, चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की सीमित संख्या को समाप्त करने, बदरीनाथ धाम महायोजना 2025 का पुनर्वालोकन करने और प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन नीति के तहत भूमि की रजिस्ट्री की मांग की है।

    नागरिकों ने पंचभैया मोहल्ला कुबेर गली में निवासरत प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास नीति को स्पष्ट करने और शासनादेश जारी करने की भी मांग की है। अधिकतम प्रभावित परिवारों के लिए नई भूमि का चयन अभी तक नहीं हुआ है, जिससे नागरिकों में असंतोष बढ़ रहा है।

    आक्रोशित नागरिकों ने धरना स्थल एराइवल प्लाजा से साकेत तिराहे तक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। इस प्रदर्शन में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता, बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष पीताम्बर मोलफा, मंदीप भंडारी, धर्मेंद्र भंडारी, अनुज नैनवाल, शांति देवी, शांति देवी, विजया देवी, भगतवी देवी सहित कई नागरिक शामिल हुए।