चमोली: नीती घाटी में मिली कई दिन पुरानी दुर्घटनाग्रस्त कार, दो युवकों के शव बरामद
चमोली जिले की नीती घाटी में झेलम-भापकुंड के बीच एक कार दुर्घटना में दो युवकों, अंकुष चौहान और प्रदीप नेगी, की मौत हो गई। वे टिम्मरसैण महादेव मंदिर में काम के बाद घर लौट रहे थे। परिजनों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई से दुर्घटनाग्रस्त कार से उनके शव बरामद किए।

संवाद सहयोगी जागरण, गोपेश्वर। चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र नीती घाटी के झेलम-भापकुंड के बीच दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दो युवकों का शव बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार सलुड डुंग्रा निवासी अंकुष चौहान उर्फ सागर चौहान जो कि सीमांत नीती घाटी स्थित टिम्मरसैण महादेव मंदिर में चल रहे कार्य में सिविल जेई के रूप में कार्यरत थे। बीते 21 जून को जोशीमठ के न्यू रविग्राम निवासी प्रदीप नेगी के साथ कार से अपने कार्य क्षेत्र टिम्मरसैण गए थे।
एक दिन वहीं रुकने के बाद दूसरे दिन 22 जून को अपने घर वापस लौट रहे थे, लेकिन दोनों ही घर नहीं लौट पाए। इसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो गुरुवार को उनकी कार झेलम-भापकुंड के बीच एक स्थान पर खाई में दिखाई दी।
जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंची। दोनों युवकों के शवों को कार से निकाला जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।