इन दिनों उत्तराखंड के दो जनपदों में बनी हुई है भालू की दहशत, घास लेने जंगल गईं दो महिलाओं पर किया हमला
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भालू का आतंक छाया हुआ है। रविवार को घास लेने जंगल गई महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गईं। अगस्त्यमुनि में मीना देवी और पोखरी में रुचि देवी भालू के हमले का शिकार हुईं। वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज किया गया।

इन दिनों रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में भालू की दहशत बनी हुई है।
संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग/पोखरी: रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में इन दिनों भालू की दहशत बनी हुई है। रविवार को दोनों जनपदों में जंगल में घास लेने गईं महिलाओं पर भालू ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दोनों महिलाओं का सीएचसी में उपचार कराया गया। एक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तो एक अभी भर्ती है।
रविवार सुबह पौने दस बजे पुलिस कंट्रोल को सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि डिग्री कालेज के ऊपर बनियाड़ी के जंगल में एक महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है।
बताया गया कि घास काटते समय महिला पर भालू ने हमला किया है। इसके बाद स्थानीय लोग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा शोर मचाकर भालू को वहां से भगाया। वन विभाग की टीम ने लोगों के सहयोग से घायल 50 वर्षीय मीना देवी पत्नी आनंद सिंह निवासी बनियाड़ी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं चमोली के पोखरी नगर पंचायत के ग्राम गुनियाला की रुचि देवी (28) पत्नी मनोज कुमार पर सुबह गांव के पास ही धमतोली के जंगल में चारापत्ति लेने गई थी। इस दौरान उस पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के साथ बच्चा भी था। रुचि के चिल्लाने पर आसपास घास काट रहीं अन्य महिलाओं ने शोर मचाया तो भालू वहां से भाग गया।
महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीण 108 की मदद से घायल रूचि को सीएचसी पोखरी लाए, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डा. प्रियम गुप्ता के अनुसार रुचि देवी के सिर और पेट पर हल्के घाव थे।
उपचार व टांके लगाने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। उनकी स्थिति सामान्य है। बताया गया कि वल्ली गांव में भालुओं का झुंड देखा गया है, जिससे आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें- चमोली के सीक गांव में भालू के हमले से चरवाहा घायल, श्रीनगर चिकित्सालय में भर्ती
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में भालू के हमले से बचने के लिए भागी महिला, पहाड़ी से गिरकर हुई मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।