Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवीधुरा बग्वाल मेले में इस बार श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सेवा, उठा सकेंगे शटल सेवा का लाभ

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 03:38 PM (IST)

    एसडीएम नीतू डांगर ने देवीधुरा में 5 अगस्त से होने वाले बग्वाल मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल सेवा शुरू की जाएगी जिसका किराया 25 रुपये होगा। ताकि अधिक से अधिक लोग आसानी से मेले का आनंद ले सकें। एसडीएम ने सुरक्षा और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। विस्‍तार से पढ़ें खबर।

    Hero Image
    एसडीएम नीतू डांगर ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण, जारी किए दिशा निर्देश। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, देवीधुरा । एसडीएम नीतू डांगर ने मां वाराही धाम देवीधुरा में पांच अगस्त से होने वाले बग्वाल मेले की तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड, बाजार में चल रहा नाली निर्माण, सड़कों की सफाई, सुलभ शौचालयों की व्यवस्था, कमरों की साज-सज्जा और खामों के रास्तों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीओ मनोज बागोलिया ने बताया कि इस बार मेले में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए कनवाड़ बैंड से हनुमान मंदिर तक शटल सेवा शुरू की जाएगी। शटल सेवा का किराया 25 रुपये प्रति सवारी निर्धारित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग आसानी से मेले का आनंद ले सकें।

    एसडीम ने मेले को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा, सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ईश्वर सिंह भीम, कानूनगो मयंक सिंह चौड़िया, मेला समिति अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, रेंजर श्याम सिंह कठायत, कीर्ति बल्लभ जोशी, जगदीश कुमार सलमान, दीपक चम्याल, मनोज कठैत, सुनील शर्मा, हयात सिंह, विशन सिंह, हर्षवर्धन गड़िया, दीपक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और मेला समिति के सदस्य मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner