Champawat Rain: हल्की बारिश में ही गिरी पहाड़ी, ऑल वेदर रोड ढाई घंटे रहा बंद; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Champawat Rain हर मौसम में आवागमन के लिए बनाया गया टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग मामूली वर्षा में दरक रहा है। ऑल वेदर रोड थोड़ी सी बारिश के चलते कई घंटे तक बंद रहा। दरअसल हल्की वर्षा के बाद बाद स्वाला के पास पहाड़ी खिसक कर राजमार्ग पर गिर गई इससे यह रोड करीब दो घंटे तक बंद रही। सड़क बाधित होने की वजह से यात्रियों को मुसीबत झेलनी पड़ी।

चंपावत, जागरण संवाददाता। चंपावत में हर मौसम में आवागमन के लिए बनाया गया टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग मामूली वर्षा में दरक रहा है। मंगलवार रात की हल्की वर्षा के बाद बाद स्वाला के पास पहाड़ी खिसक कर राजमार्ग पर गिर गई। इससे करीब दो घंटे तक सड़क बाधित रही। बुधवार दोपहर में आधे घंटे के लिए फिर सड़क अवरुद्ध रही।
मामूली वर्षा में सड़क बाधित होने से जहां यात्रियों को मुसीबत झेलनी पड़ रही, एनएच के सुधारीकरण कार्य की पोल खुल रही है। बरसात को देखते हुए एनएच पर रात्रि में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में रात में सड़क बंद होने की रिपोर्ट भी नहीं हो रही है।
मलबा आने से यातायात कई घंटों रहा प्रभावित
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 6:17 बजे स्वाला के पास मलबा आने से एनएच बंद हो गया। एनएच के लोहाघाट खंड की ओर से सड़क खोलने के लिए मशीनें लगाई गई। करीब दो घंटे बाद 8:22 बजे सड़क खुलने से यात्रियों ने राहत महसूस की।
पूर्वाह्न 11:21 बजे बोल्डर गिरने से एनएच फिर बंद हो गया। आधे घंटे बाद 11:48 बजे मलबा हटाने के बाद एनएच फिर सुचारू हुआ। जिले में चार ग्रामीण सड़कें बंद हैं। चल्थी-नौलापानी, धौन-सलड़ी, धौन-द्यूरी, खटौली-मल्ली वैला सड़क खोलने का प्रयास जारी है।
शारदा बैराज का बढ़ रहा जलस्तर
पहाड़ों में हो रही वर्षा की वजह से शारदा का जलस्तर बढ़ रहा है। बुधवार सुबह नौ बजे शारदा बैराज का जलस्तर 71 हजार क्यूसेक था। दोपहर में बढ़कर 89 हजार क्यूसेक व अपराह्न तीन बजे 92 हजार क्यूसेक को पार कर गया।उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की टीम जलस्तर पर नजर बनाए हुए है। जलस्तर एक लाख क्यूसेक के स्तर को पार करते हुए भारत-नेपाल के बीच पुल पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी।
दो दिन हल्की से मध्यम वर्षा संभव
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान चंपावत जिले के अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई है। चंपावत, लोहाघाट, 15-15 मिमी, टनकपुर में 8.5 मिमी, देवीधुरा में 7.5 मिमी, पंचेश्वर में 11 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। अगले दो दिन अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मानसूनी सिस्टम कमजोर होने की वजह से गुरुवार को चंपावत जिले के लिए जारी रेड अलर्ट को अब कम करते हुए ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।