Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में संस्कृति रही अव्वल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 Aug 2021 10:31 PM (IST)

    उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में संस्कृति आर्या ने बाजी मारी।

    Hero Image
    जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में संस्कृति रही अव्वल

    संस, चम्पावत : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में केवीएस चम्पावत की कक्षा द्वितीय की छात्रा संस्कृति, उदयन इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा पांचवीं के छात्र रचित सक्टा एवं मुक्ता मैमोरियल होली विसडम एकेडमी लोहाघाट के कक्षा पंचम के छात्र आयुष्मान सोराड़ी क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्कृत के प्रचार प्रसार एवं बाल प्रतिभा के विकास के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया। प्रतियोगिता में एकल मंत्र, स्त्रोत, गीता श्लोक, संस्कृत गीत, संस्कृत वंदना शामिल थी। प्रतियोगिता के जिला संयोजक हरीश गहतोड़ी ने बताया पहले स्थान पर रही संस्कृति को 2100, द्वितीय रहे रचित सक्टा को 1500 तथा तृतीय स्थान पर रहे आयुष्मान को 100 रुपये की धनराशि बतौर पुरस्कार प्रदान की गई। इन छात्रों को डिजीटल प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। बताया कि नैना सक्टा एवं लक्षिता गहतोड़ी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500-500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। सह संयोजक डा. हरिशंकर गहतोड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को संस्कृति और संस्कारों से जोड़ना है। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, डीईओ डीएस राजपूत, खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट आदि ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।

    संस, पिथौरागढ़ : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय संस्कृत गायन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता में जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। प्राथमिक वर्ग में विद्यालय के कक्षा चार के छात्र वेदांश जोशी ने द्वितीय, कक्षा पांच के अवनीश पटाड़े ने तृतीय व कक्षा पांच की शुभि पंत ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में जनपद के 17 विद्यालयों के 201 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था। विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर सौरभ शिंदे, ओआइसी स्कूल के कर्नल बीसी सती, प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र सौन, सुनीता चौहान, नागेंद्र शुक्ल, पवन पाठक ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य सौन ने बताया जल्द ही एक समारोह का आयोजन कर अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner