उत्तराखंड: 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 19 और 20 को दून में, 15 से ज्यादा राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा
स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 19 और 20 दिसंबर को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में किया जाएगा। सोसिएशन के अध्यक्ष डा. एस फारूक ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 15 से अधिक राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 19 और 20 दिसंबर को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में किया जाएगा। शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एस फारूक ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 15 से अधिक राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।
इनमें उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, असम, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, नगालैंड, राजस्थान और सिक्किम शामिल हैं। बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर और कैडेट वर्ग में किया जा रहा है। एसोसिएशन के सचिव जावेद खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए स्थिति सामान्य हो जाने पर सातवीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन की योजना भी तैयार की जा रही है।
एनडीए की परीक्षा में डीडीए के छात्रों का परचम
दून डिफेंस एकेडमी (डीडीए) के छात्रों ने एनडीए की लिखित परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। संस्थान के पचास से अधिक छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि संस्थान में कुशल शिक्षकों की टीम है, जो अपनी पाठन शैली से छात्रों को इस प्रकार तैयार करते हैं कि वह किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण इस बार की एनडीए की लिखित परीक्षा के परिणाम को देखकर लगाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि संस्थान के छात्र नितिन कुमार, सुमित गंगवार, साहिल बड़थ्वाल, आयुष, भानु प्रताप सिंह, नितिन, चौहान, अनुज, राहुल कुमार, अंकित लवानिया, करण शर्मा, मनीष, आर्यन पाठक, अमृतांशु मित्तल, निखिल अहलूवालिया, उत्कर्ष, कपिल चौहान, प्रशांत, साहिल, अमृतांशु सिंह, शुभम ठाकुर, आदित्य महरवाल, नितिन कुमार, लक्षण, अंशुमन यादव, रोहन सिंह, जतिन कुमार, तुषार वर्मा, प्रमोद कुमार, निशांत, अनिकेत गौतम, मनु पाल, प्रभात मिश्रा, आदेश कुमार, निर्भय सिंह, मनीष, योगेंद्र चौहान, राजू चौधरी सहित कई छात्र परीक्षा में सफल रहे हैैं। यह शिक्षक व स्टाफ के लिए गौरवशाली पल हैं। उन्होंने दावा किया कि बीते 16 वर्षों में डीडीए के 10 हजार से अधिक छात्र सेना में शामिल हो चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।