Dehradun: संदिग्ध हालत में युवती की मौत, स्वजन ने दून अस्पताल में किया हंगामा
देहरादून के जाखन निवासी 21 वर्षीय निष्ठा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दून अस्पताल में हंगामा किया। भाई गोलू का आरोप है कि निष्ठा पिछले 10 दिनों से दून विहार में परिचितों के साथ रह रही थी। उन्हें सूचना मिली कि उसकी हालत खराब है। अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोप है कि युवती नशा तस्करों की संगत में थी।

जासं, देहरादून। जाखन निवासी 21 वर्षीय युवती निष्ठा की मौत हो गई। स्वजन ने दून अस्पताल पहुंचकर कर खूब हंगामा किया। मृतका के भाई गोलू ने बताया कि युवती पिछले करीब 10 दिन से घर से बाहर दून विहार में अपने परिचितों संग रह रही थी।
बुधवार सुबह उन्हें सूचना दी गई कि युवती की हालत खराब है और परिचित उसे लेकर दून अस्पताल पहुंचे है। जब युवती के स्वजन अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।
उसके भाई का आरोप है कि मृतका लंबे समय नशा तस्करों की संगत में थी। उसे नशा की हाइ डोज दी गई है। जिससे उसकी मौत हुई है। इस पूरे घटनाक्रम पुलिस मौके से गायब रही। जबकि अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी है। करीब घंटे भर बाद पुलिस हरकत में आई पंचनामे की कार्रवाई शुरू की।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।