अस्थि विसर्जन के लिए ऋषिकेश पहुंचे ऐड गुरु पीयूष पांडे के स्वजन, साईं घाट पर किया पिंड दान
विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे के निधन के बाद, उनके परिवार ने ऋषिकेश के साईं घाट पर पिंडदान और अस्थि विसर्जन किया। उनकी बहन तृप्ति पांडे भी मौजूद रहीं। परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और ऋषिकुमारों को भोजन कराया। रमा पांडे और बीना काक सहित कई अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पीयूष पांडे के निधन पर उनके स्वजन ऋषिकेश के साईं घाट स्थित गंगा तट पर पिंड दान एवं पूजा करने पहुंचे। जागरण
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। विज्ञापन गुरु के नाम से विख्यात पीयूष पांडे के निधन पर उनके स्वजन ऋषिकेश के साईं घाट स्थित गंगा तट पर पिंड दान एवं पूजा करने पहुंचे हैं। गंगा में अस्थि विसर्जन भी किया जा रहा है। इस दौरान दिवंगत पीयूष पांडे की छोटी बहन तृप्ति पांडे भी मौजूद रहीं। परिवार के सदस्यों ने पुण्य आत्मा की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना की। इस दौरान ऋषिकुमारों को भोज कराया जाएगा। इस अवसर पर उनकी बहन रमा पांडे, पूर्व पर्यटन मंत्री राजस्थान बीना काक व कई अन्य उपस्थित रहे। वे साईं घाट स्थित सोमानी भवन में ठहरे हुए हैं।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।