ऋषिकेश में अमेरिकी भजन गायक कृष्णा दास का कीर्तन कार्यक्रम आज, कैंसर रोगियों की करेंगे मदद
प्रसिद्ध अमेरिकी भजन गायक कृष्णा दास 25 और 26 अक्टूबर को ऋषिकेश में गंगा प्रेम हास्पिस चैरिटी के लिए कीर्तन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में कैंसर रोगियों की मदद करना है। कृष्णा दास इस कार्यक्रम से प्राप्त धनराशि को कैंसर पीड़ितों की देखभाल के लिए समर्पित करेंगे।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। जाने-माने अमेरिकी भजन गायक कृष्णा दास 25 व 26 अक्टूबर को ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में गंगा प्रेम हास्पिस चैरिटी के लिए आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम से प्राप्त होने वाली धनराशि वह भारत में कैंसर से जूझ रहे रोगियों की देखभाल के लिए समर्पित करेंगे।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।