Dehradun में चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर, कर दी केयर टेकर की हत्या
देहरादून के सहस्त्रधारा में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में चोरी करते हुए दो चोरों ने केयर टेकर की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नशे की लत के कारण चोरी करने की बात कबूली है। उन्होंने केयर टेकर के विरोध करने पर सरिया से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सरिया बरामद कर लिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। सहस्त्रधारा रोड पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में चोरी की नीयत से घुसे दो चोरों ने केयर टेकर के सिर पर सरिया से वार कर उसकी हत्या कर दी।
चोर केयर टेकर का मोबाइल व नकदी लेकर भाग रहे थे, लेकिन केयर टेकर ने एक आरोपित को पकड़ लिया। इसी दौरान आरोपितों ने उसके सिर पर लोहे के सरिया से वार कर दिया और वहां से फरार हो गए।
जांच में बाद राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित प्रवीन रावत उर्फ अमन निवासी चालन गांव, सहस्त्रधारा रोड, राजपुर, उम्र 19 वर्ष व पवन कुमार निवासी काठबंगला, राजपुर, उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 28 अगस्त की प्रातः कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को सूचना मिली कि सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान में केयरटेकर का काम कर रहे जर्रार अहमद निवासी मोहल्ला कैतवाड़ा, ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 68 वर्ष की किसी ने हत्या कर दी है।
सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर शैंकी कुमार व आइटी पार्क चौकी प्रभारी दीपक द्विवेदी मौके पर पहुुंचे। मौके पर एक व्यक्ति निमार्णाधीन मकान में बने टीम शेड में चारपाई पर मृत अवस्था में पडा था, जिसके सिर पर चोट के निशान थे तथा नाक-मुंह से खून बह रहा था।
तत्काल फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष् जुटाए गए। घटना के संबंध में निमार्णाधीन साइट के ठेकेदार तोसीफ अहमद की तहरीर पर राजपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल के पास दो युवक घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने शुक्रवार को जांच के बाद आरोपित प्रवीन रावत उर्फ अमन तथा पवन कुमार को राजपुर क्षेत्र में आर्चिड पार्क के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दोनों नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 27 अगस्त की रात करीब दो बजे दोनों पैदल-पैदल सहस्त्रधारा रोड पर एक निर्माणाधीन मकान की साइट पर चोरी की नीयत से पहुंचे।
मौके पर निर्माणाधीन साइट पर एक व्यक्ति टिन शेड में सो रहा था। दोनों ने टिन शेड के अंदर जाकर व्यक्ति की जेब से मोबाइल फोन व 650 रुपये निकाल लिए।
इस दौरान व्यक्ति की नींद खुलने पर उसके उसने पवन कुमार को पकड़ लिया, जिस पर दोनों ने पास पड़े लोहे के सरिए से उस पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद रुपये व मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लोहे के सरिए को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।