मार्कशीट व सर्टिफिकेट में गलती रोकने को CBSE का सख्त कदम, अब बर्दाश्त नहीं होगी डेमोग्राफिक डिटेल्स में गड़बड़
सीबीएसई ने छात्रों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट में गलतियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि छात्रों के नाम जन्मतिथि और माता-पिता के नाम जैसे विवरणों की सावधानीपूर्वक जाँच करें। डिजिलाकर के उपयोग के कारण सही जानकारी महत्वपूर्ण है और किसी भी संशोधन के लिए छात्रों को स्कूल से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। 10वीं और 12वीं में छात्रों की मार्कशीट व सटिफिकेट में गलतियों को रोकने के लिए सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) सख्त कदम उठाया है।
बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अब छात्रों की डेमोग्राफिक विवरण यानी नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम आदि में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। छात्राें के दस्तावेज संशोधन पर सीबीएसई ने संबद्ध सभी स्कूलों के को भी निर्देश दिए हैं।
सीबीएसई देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले (बदायूं, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व सहारनपुर) के सरकारी व निजी श्रेणी के तकरीबन 1500 स्कूल शामिल हैं।
सीबीएसई ने कहा कि 10वीं और 12वीं के बाद जारी होने वाली मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट छात्रों के लिए बेहद अहम दस्तावेज होते हैं, इसलिए इनमें एक भी गलती नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए स्कूल छात्रों की जानकारी, नाम, जन्मतिथि आदि हर स्तर से भी हर स्तरर पर जांच और सत्यापित की जाए।
कहा कि छात्र की व्यक्तिगत जानकारी सही दर्ज होनी चाहिए। स्थानांतरण सर्टिफिकेट देने में भी सही जानकारी दर्ज हो। नौंवी में पंजीकरण से ही यह विवरण अभिभावक और स्कूल दोनों को प्रमाणित कराया जाएगा। सीबीएसई के सिटी कार्डिनेटर डा. दिनेश बड़थ्वाल का कहना है कि बोर्ड ने अब हार्ड कापी देना बंद कर दिया है क्योंकि सभी जानकारी डिजीलाकर में होती है और डिजीलाकर अपार आईडी वाले छात्रों की बन रही है।
ऐसे में सही जानकारी होना जरूरी है ताकि बाद में किसी भी तरह की त्रुटि के लिए भटकना ना पड़ेग। अक्सर देखने में यह भी आता है कि पासपोर्ट और वीजा बनाते हुए सर्टिफिकेट में नाम, जन्मतिथि आदि गलत हो जाते है। जिसके चलते भी कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं।
ऐसे में बोर्ड ने स्कूलों से कहा कि छात्र नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम आदि में कोई गड़बड़ी न हाें इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यदि किसी भी छात्र को कुछ संशोधन कराना है तो स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही संबंधित दस्तावेज भी लाने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।