Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में जिंदगी भर की कमाई गंवाई, निवेश का झांसा देकर महिला से 1.79 करोड़ रुपये ठगे

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 08:53 AM (IST)

    Cyber Fraud In Uttarakhand Update News साइबर ठगों ने देहरादून की एक महिला को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 1 करोड़ 79 लाख रुपये की चपत लगाई। मह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Cyber Fraud: प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने देहरादून की एक महिला से एक करोड़ 79 लाख रुपये की ठगी कर दी। ठगों ने जब महिला को ग्रुप से हटाया तब तक उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर निवासी पूजा ने बताया कि वह शेयर बाज़ार में निवेश करती। दो महीने पहले वाट्सएप के माध्यम से एक मार्गन स्टेनली नामक एक निवेशक ग्रुप के संपर्क में आई। कंपनी जोकि ट्रेडिंग का ही काम करती है जिस कारण उन्हें कंपनी पर भरोसा हो गया।

    पीड़ित ने बताया कि ग्रुप में उन्हें निवेश संबंधी सलाह दी जाती थी। इस वाट्सएप ग्रुप में तीन लोग सलाहकार बनें। पहले उनसे दो लाख रुपये निवेश किए, लेकिन बाजार में मुनाफे को देखते हुए उन्होंने 16 लाख रुपये निवेश कर दिए।

    पहले दो लाख रुपये निवेश किए, मुनाफे को देखते हुए लगा दी जिंदगी भर की कमाई

    नवंबर को उन्हें बताया गया कि उनके नाम से दो इनिशियल पब्लिक आफरिंग (आइपीओ) निकले हैं जिसके लिए एक करोड़ 61 लाख रुपये जमा करवाने होंगे। धनराशि जमा न करने की सूरत में खाते पर रोक लग जाएगी। घबराहट में उन्होंने खाते में उक्त राशि बढ़ा दी, इसके लिए उन्होंने करीबी रिश्तेदारों से कर्ज लिया। धनराशि जमा होते ही उनके खाते में लेनदेन बंद हो गया और बाद में खाता ही बंद कर दिया गया।

    घर बैठे रुपये कमाने के लालच में गवाएं 21 लाख रुपये

    साइबर ठगों ने एक महिला को घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर उनसे 21 लाख रुपये ठग लिए। विकासनगर निवासी संजोली ने बताया कि पांच नवंबर को उनके वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया और गूगल रेटिंग व रिव्यूज के नाम पर उन्हे एक ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में तीन एडमिन थे। पांच नवंबर को उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में ऐड किया था।

    ये भी पढ़ेंः Khair By Election Result: जमानत भी नहीं बचा पाई हर चुनाव में टक्कर देने वाली बसपा, भाजपा ने चित किए 'महारथी'

    ये भी पढ़ेंः जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण: एडवोकेट कमिश्नर की टीम जांच को दोबारा पहुंची, पुलिस फोर्स तैनात

    पहली पेमेंट में 2700 रुपये वापस आए, तो जाल में फंसी महिला

    पहली पैमेंट 2000 रुपये लगाने पर उन्हें 2700 रुपये वापस आए। छह नवंबर को 9000 रुपये जमा करवाए, इसके बाद उन्हें मुनाफे की धनराशि दिख रही थी, लेकिन वह निकाल नहीं पाई। धीरे-धीरे करके ठगों ने उनसे 21 लाख रुपये जमा करवा दिए और ग्रुप से हटा दिया। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।