उत्तराखंड में अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य योजना शुरू, सहायता राशि से मिली बड़ी राहत
उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के माध्यम से कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या ने हाल ही में डिजिटल माध्यम से 4.27 करोड़ रुपये की धनराशि लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की। यह सहायता राशि जून जुलाई और अगस्त महीने के लिए जारी की गई है जिससे हज़ारों बच्चों को लाभ मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। कोरोनाकाल में माता-पिता व अभिभावकों को खोने वाले बच्चों का सरकार पूरा ख्याल रख रही है। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत ऐसे बच्चों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी सरकार उपलब्ध करा रही है।
इसी क्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को इस योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में डिजिटल माध्यम से 4.27 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की।
कैबिनेट मंत्री आर्या ने यमुना कालोनी स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह धनराशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि योजना के तहत मई तक की सहायता राशि पहले ही जारी कर दी गई थी।
अब जून माह के लिए 5,308 लाभार्थियों को एक करोड़ 59 लाख 24 हजार रुपए, जुलाई माह के लिए 5,276 लाभार्थियों को एक करोड़ 58 लाख 28 हजार रुपए और अगस्त माह के लिए कुल 5,242 लाभार्थियों को एक करोड़ 57 लाख 26 हजार रुपए की धनराशि जारी की गई है।
योजना में लाभार्थी के 21 वर्ष की आयु पूरी करने या बालिका लाभार्थियों के विवाह या सेवायोजित होने के बाद वह योजना से बाहर हो जाते हैं। इस अवसर पर विभागीय निदेशक बंसी लाल राणा, सीपीओ अंजना गुप्ता और डिप्टी सीपीओ राजीव नयन उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।