Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई UIIDB की बैठक, बोले-ऋषिकेश से देहरादून के बीच रेल सेवा की संभावना पर करें काम

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:46 AM (IST)

    मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यूआईआईडीबी की बैठक हुई जिसमें देहरादून-ऋषिकेश रेल सेवा पर विचार किया गया। ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन के पास बुनियादी ढांचा विकसित करने त्रिवेणीघाट पर गंगाजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और आईएसबीटी को पुनर्स्थापित करने के निर्देश दिए गए। हरिद्वार कॉरिडोर के कार्यों को समय पर पूरा करने और यमुना कॉलोनी के पुनर्विकास की योजना पर भी चर्चा हुई।

    Hero Image
    सचिवालय में मंगलवार को यूआइआइडीबी की कार्यकारिणी समिति की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन। सूवि

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश सरकार अब देहरादून से ऋषिकेश के बीच सीधी रेल सेवाओं की संभावना तलाश कर रही है। मुख्य सचिव ने आनंद बर्द्धन ने इसके निर्माण की संभावनाओं को देखते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में भविष्य की आवश्यकता के दृष्टिगत जरूरी अवस्थापना सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शारदा कारिडोर, ऋषिकेश कारिडोर और हरिद्वार कारिडोर परियोजनाओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआइआइडीबी) की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि ऋषिकेश में त्रिवेणीघाट परियोजना के तहत घाट पर गंगाजल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

    इसके लिए हाइड्रोलाजिकल अध्ययन करते हुए विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए आवश्यक उपाय अमल में लाए जाएं। ऋषिकेश में पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि पर भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था सहित हरित पार्क एवं हेरिटेज फारेस्ट वाक-वे के निर्माण की परियोजना के रखरखाव एवं संचालन की व्यवहार्यता का समुचित आकलन कर लिया जाए।

    मुख्य सचिव ने ऋषिकेश में शहर के अंदर भीड़ एवं यातायात के अत्यधिक दबाव को देखते हुए आइएसबीटी और चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र को उपयुक्त स्थल पर पुनर्स्थापित करने के लिए सभी संबद्ध हितधारकों से विचार विमर्श कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

    हरिद्वार कारिडोर की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी कुंभ मेला को देखते हुए इस परियोजना के स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने हरिद्वार में सुरक्षा, यातायात एवं भीड़ प्रबंधन के लिए उच्च तकनीकी व आधुनिक सुविधाओं से युक्त इंटीग्रेटेड एवं कंट्रोल सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के द्वितीय चरण यात्रा के लिए बीकेटीसी ने कसी कमर, CM धामी संग हुई चर्चा

    मुख्य सचिव ने देहरादून में यमुना कालोनी के पुनर्विकास, नए ग्रीनफील्ड शहरों का विकास की योजना सहित यूआइआइडीबी द्वारा प्रस्तावित अन्य योजनाओं के लिए भी समुचित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

    बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु व आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, वी षणमुगम, युगल किशोर पंत के अलावा जिलाधिकारी अधिकारी मयूर दीक्षित व मेलाधिकारी सोनिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।