Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Alert: देहरादून में भारी बारिश के बीच हाई अलर्ट पर ऊर्जा निगम, उपभाेक्ताओं से की अपील

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:13 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण ऊर्जा निगम ने हाई अलर्ट जारी किया है। सभी कर्मचारियों को 24 घंटे सतर्क रहने और पर्वतीय क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। निगम ने उपभोक्ताओं से टूटे तारों और पोल से दूर रहने तथा किसी भी दुर्घटना की सूचना तुरंत देने की अपील की है। ऊर्जा निगम सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी वर्षा और प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए ऊर्जा निगम में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। निगम के प्रबंध निदेशक ने सभी अभियंताओं, फील्ड इंजीनियरों और लाइन स्टाफ को 24 घंटे सतर्क रहने और विद्युत आपूर्ति की निरंतर निगरानी करने के निर्देश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में अतिरिक्त उपकरणों के साथ मुस्तैद रहने को कहा गया है। साथ ही अवकाश पर रोक लगाते हुए मुख्यालय से कार्यों की नियमित निगरानी की जा रही है।

    फील्ड कर्मियों को 24 घंटे अलर्ट रहने और त्वरित रिस्पांस देने के निर्देश

    प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि आपदा जैसी परिस्थितियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए डिजास्टर रिस्पांस टीमें सभी जिलों में तैनात की गई हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगी।

    पर्वतीय क्षेत्रों में अतिरिक्त उपकरणों के साथ मुख्यालय से नियमित निगरानी

    फील्ड स्टाफ के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता अपने क्षेत्रों में तैनात रहकर नियमित गश्त और निरीक्षण सुनिश्चित करें। तार टूटने, पोल गिरने या विद्युत अवरोध की सूचना तत्काल मुख्यालय और संबंधित नियंत्रण कक्ष को दी जाए। सभी लाइन स्टाफ को सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा।

    वर्षा, आंधी या भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेंगे, ताकि उपभोक्ताओं को त्वरित सहायता मिल सके।

    ऊर्जा निगम की उपभोक्ताओं से अपील

    ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं से प्रतिकूल मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है कि टूटे या गिरे हुए बिजली के तारों और पोल से दूर रहें। किसी भी विद्युत अवरोध या दुर्घटना की सूचना तुरंत ऊर्जा निगम के टोल फ्री नंबर 1912 या नजदीकी उपसंस्थान को दें। गीले हाथों से विद्युत उपकरणों का प्रयोग न करें और उन्हें नमी व बारिश से सुरक्षित रखें। गिरे हुए पोल या तारों को स्वयं छूने या हटाने का प्रयास न करें। जलभराव की स्थिति में तुरंत ऊर्जा निगम को सूचित करें।

    comedy show banner