Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग में बढ़ेंगी सुविधाएं, रूट कैनाल ट्रीटमेंट भी होगा

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 08:21 PM (IST)

    दंत चिकित्सा विभाग में सुविधाएं बढ़ने जा रही हैं। यहां अब रूट कैनाल ट्रीटमेंट के साथ ही कई अन्य तरह के इलाज भी किए जाएंगे। दंत चिकित्सा विभाग ने अस्पताल प्रशासन को इस संबंध में प्रस्ताव सौंप दिया है।

    Hero Image
    दून अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग में बढ़ेंगी सुविधाएं, रूट कैनाल ट्रीटमेंट भी होगा ।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जितना जरूरी शरीर को स्वस्थ रखना है, उतनी ही जरूरी ओरल हेल्थ भी है। हर उम्र के व्यक्ति को इसका ख्याल रखना चाहिए। बीते कुछ वक्त में इसे लेकर जागरूकता आई है, पर सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में अब भी स्तरीय सुविधाएं नहीं हैैं। ऐसे में अब शहर के प्रमुख सरकारी अस्पताल यानी दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय ने इस ओर सोचना शुरू कर दिया है। यहां दंत चिकित्सा विभाग की सुविधाओं व संसाधनों में जल्द इजाफा किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून अस्पताल में अब रूट कैनाल ट्रीटमेंट के साथ ही कई अन्य तरह की सुविधा भी मरीज को मिल सकेगी। दंत चिकित्सा विभाग ने अस्पताल प्रशासन को इस संबंध में प्रस्ताव दिया है, जिस पर अस्पताल प्रशासन जरूरी मशीन व उपकरण खरीदने की तैयारी कर रहा है।

    दून अस्पताल व दून महिला अस्पताल को करीब छह साल पहले मेडिकल कालेज में तब्दील कर दिया गया था। जिसके बाद से यहां नियमित रूप से सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। न केवल अवस्थापना के लिहाज से सुविधाओं का विस्तार हुआ है बल्कि कई नयी मशीन व उपकरण भी अस्पताल को मिले हैैं। पर अस्पताल का दंत चिकित्सा विभाग अब भी पहले जैसी स्थिति में है। क्योंकि दंत चिकित्सा के नाम पर यहां बस दांत निकालना, दांतों की सफाई आदि ही हो पाता है। पर अब यहां भी सुविधाओं को विस्तार देने की तैयारी है।
    प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि दंत चिकित्सा विभाग का भी जल्द कायाकल्प होगा। यहां रूट कैनाल सहित अन्य उपचार भी मरीजों को मिल पाएंगे। उन्होंने माना कि दंत चिकित्सा विभाग की तरफ से इस तरह का प्रस्ताव मिला है। जिस पर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए कुछ नई मशीन व उपकरण की आवश्यकता है। जिसकी खरीद की जा रही है। उनका कहना है कि अगले डेढ़ से दो माह के भीतर अस्पताल में आरसीटी शुरू कर दी जाएगी। जिससे मरीजों को खासी सहूलियत होगी। अभी जो उपचार उन्हें निजी केंद्र पर महंगे दाम पर कराना पड़ता है, वही उन्हें यहां किफायती शुल्क पर मिल जाएगा।

    यह भी पढ़ें- एम्स ऋषिकेश में Test Tube बेबी तकनीक शुरू, IVF सुविधा देने वाला राज्य का पहला सरकारी अस्पताल