छांगुर गिरोह के पांच आरोपियों को बी-वारंट पर दून लाई पुलिस, छात्रा का किया था मतांरण
देहरादून पुलिस छांगुर गिरोह के पांच आरोपियों को बी-वारंट पर दून लाई है। इन आरोपियों पर एक छात्रा के साथ मतांतरण करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही मामले की पूरी जानकारी देगी।

पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल।
जागरण संवाददाता, देहरादून। इस साल जुलाई में भारी संख्या में युवाओं को मुस्लिम धर्म में परिवर्तित करने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों में सुखिर्यों में रहे छांगुर गिरोह के पांच आरोपितों को पुलिस मंगलवार को देहरादून लेकर आई। सभी आरोपित आगरा में जेल में बंद थे।
पुलिस कोर्ट से बी-वारंट प्राप्त कर उन्हें इन्हें देहरादून कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया भेज दिया। आरोपितों ने प्रेमनगर क्षेत्र के एक शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा का ब्रेनवाश कर मतांतरण कराया था। साथ ही उसके माध्यम से रानीपोखरी निवासी एक युवती सहित कई अन्य लोगों का भी मतांतरण कराने का प्रयास किया था।
मूल रूप से बरेली निवासी एक व्यक्ति ने 26 जुलाई को प्रेमनगर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहन प्रेमनगर स्थित एक शैक्षिक संस्थान से पढ़ाई कर रही थी। देहरादून पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि आगरा में छांगुर गैंग के कुछ लोगों को पुलिस ने मतांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिनके संपर्क में उसकी बहन भी थी। देहरादून पुलिस ने जब उस छात्रा की काउंसलिंग की तो पता चला कि बरेली में उसकी मुलाकात उरूज शाहिद नाम की लड़की से हुई थी, जिसने उसे मुस्लिम धर्म के बारे में काफी बातें बताईं।
उरूज ने उस छात्रा की मुलाकात साफिया से कराई, जो जूम एप पर युवाओं को मुस्लिम धर्म की तरफ आकर्षित कराने के लिए क्लास देती थी। क्लास के दौरान छात्रा की मुलाकात आशिया उर्फ ‘कृष्णा’ से हुई, जो लड़कियों का धर्मांतरण कराने का काम करती थी। आशिया ने उस छात्रा को भी अपनी बातों मे फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। फिर फेसबुक के माध्यम से उस छात्रा की जान-पहचान जासिम व अबुल्ला से हुई।
उन्होंने उस छात्रा की मुलाकात मुस्तफाबाद निवासी अब्दुल रहमान से करायी। अब्दुल रहमान ने उस छात्रा को दिल्ली बुलाया और उसका ब्रेनवॉश कर उसे प्रलोभन दिया। साथ ही आधार कार्ड में उसका हिन्दू नाम, मुस्लिम नाम में परिवर्तित करा दिया। फिर साल 2023 में उस छात्रा की मुलाकात प्रेमनगर निवासी एक युवक से हुई। इस पर अब्दुल रहमान ने उस छात्रा पर उक्त युवक का धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया। इसके अलावा उस छात्रा के खाते में रुपये भेज कर अन्य हिंदू युवक-युवतियों का धर्म परिवर्तित कराने का लालच दिया।
इसके बाद उस छात्रा की मुलाकात सेलाकुई निवासी अबुबर्र रहमान से हुई और उसने छात्रा के माध्यम से रानीपोखरी निवासी एक युवती का धर्म परिर्वतन कराने का प्रयास किया। इस दौरान इसी छात्रा की दुबई निवासी तहसीन सहित कई अन्य मुस्लिम युवक-युवतियों से भी बात हुई। जिन्होंने उस छात्रा के खाते में रुपये भी भेजे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना चल रही है। अन्य कई आरोपितों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
इन आरोपितों को दून लाई पुलिस
- अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह उर्फ प्रेमपाल सिंह निवासी मकान नं. 126 गली नं. 06 भगत विहार करावल नगर दिल्ली।
- एसवी कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर निवासी एफ-3 फर्स्ट फ्लोर एलडीडिया डे-गोवा थाना ओल्ड गोवा।
- अबुबर्र रहमान उर्फ रुपेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला हुकुमतपुर शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून।
- अब्दुल रहीम निवासी मकान नं. 126 गली नं. 06 भगत विहार करावल नगर दिल्ली
- अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह निवासी मकान नं. 126 गली नं. 06 भगत विहार करावल नगर दिल्ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।