Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: शेयर कारोबारी लापता, करोड़ों के निवेश में हेराफेरी की आशंका! मोबाइल और कार पुलिस को मिली

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:59 AM (IST)

    देहरादून का एक शेयर बाजार निवेशक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। उसने कथित तौर पर लोगों से लगभग 20-22 करोड़ रुपये निवेश के लिए लिए थे। उसकी पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंतिम लोकेशन पांवटा साहिब में मिली जहां पुलिस ने उसकी कार और मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। शेयर मार्केट में रकम निवेश करने वाला दून का एक शेयर कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने लोगों से रकम लेकर 20 से 22 करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपये साथ लेकर भी गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी की पत्नी ने नेहरू कालोनी थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है। कारोबारी की अंतिम लोकेशन पांवटा साहिब में मिली है, जहां से पुलिस ने कार व मोबाइल भी बरामद कर लिया है। कारोबारी की तलाश में पुलिस की गई टीमें लगी हुई हैं।

    निवेश के नाम पर कई लोगों से ली है करोड़ों रुपये की रकम

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले नेहरू कॉलोनी निवासी एक महिला ने नेहरू कालोनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई कि उनके पति सुनील ब्यास इनवेस्टमेंट का काम करते हैं। मंगलवार को वह अचानक घर से गायब हो गए। अब उनका फोन भी नहीं लग रहा है। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर कारोबारी की लोकेशन खंगाली तो उनकी अंतिम लोकेशन पांवटा साहिब मिली। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने उनकी कार व फोन बरामद किया।

    पांवटा साहिब में मिली अंतिम लोकेशन, पुलिस ने कार व मोबाइल किया बरामद

    पुलिस ने जब उनके फोन को सर्विलांस में लगाया तो पता चला कि उन्होंने कई लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये लिए हैं।

    एसएसपी ने बताया कि पांवटा साहिब में वह इधर-उधर घूमते हुए दिख रहे हैं, लेकिन इसके बाद वह आगे कहां गए इस बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। कारोबारी की पत्नी ने भी अपहरण का शक जाहिर नहीं किया है और घटना के एक दिन बाद गुमशुदगी दर्ज कराई है। अब तक मामला लेनदेन का लग रहा है, एक या दो दिन में स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।