Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून से पंतनगर के लिए सीधी हवाई सेवा जल्‍द, 40-50 मिनट में तय होगी दूरी; किराया रहेगा इतना

    उत्तराखंड सरकार देहरादून से पंतनगर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी में है। इससे यात्रा का समय घटकर 40-50 मिनट हो जाएगा। यह सेवा क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत शुरू होगी किराया 5-6 हजार रुपये रहने की संभावना है। वर्तमान में प्रदेश में तीन हवाई और 20 हेली सेवाएं चल रही हैं। पंतनगर और जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने पर भी काम चल रहा है।

    By Vikas gusain Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    क्षेत्रीय संपर्क योजना अथवा उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत होगी संचालित. FIle

    विकास गुसाईं, जागरण, देहरादून। प्रदेश सरकार लगातार हवाई सेवाओं के विस्तार पर फोकस कर रही है। इस कड़ी में अब देहरादून से पंतनगर के लिए सीधी हवाई सेवा संचालित करने की तैयारी है।

    इस हवाई सेवा के संचालित होने से देहरादून से पंतनगर का सफर 40 से 50 मिनट के बीच पूरा हो जाएगा। सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में तकरीबन साढ़े पांच घंटे का समय लगता है। माना जा रहा है कि इसका किराया पांच से छह हजार रुपये के बीच रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। इसके तहत क्षेत्रीय संपर्क योजना और उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत सरकार नए मार्गों पर हेली व हवाई सेवाओं का संचालन कर रही है। इस समय प्रदेश में तीन मार्गों पर हवाई सेवा और 20 मार्गों पर हेली सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

    दरअसल, देखा जाए तो उत्तराखंड में अभी तक सड़क ही यातायात का प्रमुख माध्यम रहा है। आपदा के दौरान हवाई मार्ग ही आपदा राहत में सबसे अधिक योगदान देता है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना के बाद प्रदेश में हवाई व हेली सेवाओं का दायरा बढ़ा है। इस दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं।

    प्रदेश में जो हवाई सेवाएं संचालित हैं उनमें पिथौरागढ़ से दिल्ली, देहरादून से नैनीसैनी, पिथौरागढ़ व पिथौरागढ़ पंतनगर शामिल हैं। देहरादून से अभी तक पंतनगर के लिए उड़ान योजना के तहत कोई हवाई अथवा हेली सेवा संचालित नहीं है। इस समय यदि हवाई मार्ग से पंतनगर जाना हो तो पहले इसके लिए यात्री को पिथौरागढ़ जाना पड़ेगा। इसके बाद वहां से वह पंतनगर पहुंच सकता है।

    यद्यपि, देहरादून से पंतनगर के बीच सीधी हेली सेवा से व्यक्ति जल्द पंतनगर पहुंच सकता है। इसे देखते हुए अब उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास परिषद ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर पंतनगर तक के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इससे आमजन के साथ ही पर्यटकों को भी काफी लाभ होगा। इस योजना में तकरीबन 20 करोड़ रुपये की लागत आना अनुमानित है। जल्द ही इसके लिए कंपनी का भी चयन किया जाएगा।

    अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने पर जोर

    प्रदेश में निवेशक सम्मेलन के दौरान देश-विदेश से आए निवेशकों ने उत्तराखंड से सीधे संपर्क मार्ग की बात उठाई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने राज्य के दो बड़े एयरपोर्ट पंतनगर और जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए कदम बढ़ाए हैं। पंतनगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन के अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है और इसके विस्तार का कार्य चल रहा है।

    इन हेलीपोर्ट से चल रही है नियमित हेली सेवा

    सहस्रधारा, श्रीनगर, गौचर, जोशियाड़ा, चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, और मुनस्यारी।

    राज्य में हैं 100 से अधिक हेलीपैड

    प्रदेश में हेली सेवाओं के लिए राज्य में 100 से अधिक हेलीपैड हैं। दरअसल, हर जिले के विभिन्न स्थानों को सरकार ने हेलीपैड के रूप में विकसित किया है। इनमें स्कूलों के मैदान व खाली मैदान शामिल हैं। इन हेलीपैड में समय-समय पर होने वाले विभिन्न आयोजनों के दौरान हेलीकाप्टर उतारे जाते हैं। आपदा के समय भी इनका उपयोग होता है।

    प्रदेश में हेली सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जल्द ही देहरादून से पंतनगर के बीच हवाई सेवा संचालित करने की योजना है। इस दिशा में कार्यवाही गतिमान है। - सचिन कुर्वे, सचिव नागरिक उड्डयन