Uttarakhand News: दीपावली को लेकर जारी हुआ दिशानिर्देश, दुकानों के सामने नहीं लगा सकेंगे फड़ और ठेली
दीपावली पर विकासनगर के बाजार में बाहरी व्यक्तियों द्वारा अस्थायी दुकानें लगाने पर रोक लगा दी गई है। विधायक मुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने भारी वाहनों पर रोक और फड़ पर पाबंदी लगाने पर जोर दिया। विधायक ने व्यापारियों को एकजुट होकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और व्यापार मंडल के अध्यक्ष से एक टीम गठित करने के लिए कहा।

संवाद सहयोगी, विकासनगर। दीपावली पर इस बार नगर के मुख्य बाजार में बाहरी व्यक्ति दुकानों के आगे अस्थायी फड़ व ठेली नहीं लगा सकेंगे। बुधवार को नगर पालिका टाउन हाल में विधायक मुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में दीपावली पर्व से दो दिन पहले बाजार में भारी वाहन के प्रवेश पर रोक और दुकानों के बाहर फड़ और ठेली लगाने पर पाबंदी लगाने पर जोर दिया गया।
बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि कोई दुकानदार अपनी दुकान के आगे फड़ न लगाने दे। यदि किसी भी दुकान के आगे फड़ लगाए गए तो उस दुकानदार के खिलाफ व्यापार मंडल एक्शन लेगा। केवल दुकानदार ही अपनी दुकान के आगे अपना सामान सजा सकता है। व्यापारियों ने विधायक से सहयोग की अपील की।
विधायक मुन्ना सिंह ने व्यापारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कहा कि इसे लागू करवाने के लिए व्यापारियों को एकजुट होना पड़ेगा। बिना एकजुटता से यह संभव नहीं है। कहा कि व्यापारियों को स्वयं इसकी पहचान करनी होगी कि कौन बाहरी और कौन बाजार का व्यापारी है।
उन्होंने व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता को एक टीम गठित करने के लिए भी कहा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष धीरज बाबी नौटियाल, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अनिल जैन, व्यापार मंडल महामंत्री भारत कालड़ा,और कार्यकारी अध्यक्ष नीरज ठाकुर मौजूद रहे।
इसके अलावा, एसएसआई अशोक राठौर, पूर्व पालिकाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, राजकुमार रोहिला, हिमकर गुप्ता, रोहित गुप्ता, सुशील अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अकबर अली, अमरजीत सिंह राजू, योगेश गोयल, अरुण मित्तल, प्रदीप पोत्रा, रिंकू कन्नौजिया, हरीश अरोड़ा, अंकित कंसल, अजय धमीजा, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।