ऋषिकेश में नौ जगहों पर बस शेल्टर और चार स्थानों पर बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन, एक महीने में तैयार होगी डीपीआर
ऋषिकेश नगर निगम शहर में चार इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन और नौ बस शेल्टर बनाएगा। विभिन्न विभागों की टीम ने संभावित स्थानों का निरीक्षण किया है। वायु स्वच्छता कार्यक्रम के तहत यह कदम उठाया जा रहा है जिसमें ऋषिकेश ने 14वां स्थान प्राप्त किया है। इन योजनाओं से शहर में वायु प्रदूषण कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन कर चुका नगर निगम ऋषिकेश योजना को आगे बढ़ाने में जुटा है। शहर में चार जगहों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग केंद्र (ईवी चार्जिंग स्टेशन) बनाएगा। साथ ही निगम क्षेत्र में नौ जगहों पर बस शेल्टर बनाए जाएंगे।
नगर निगम ने अलग-अलग विभागों की टीम के साथ गुरुवार को ईवी स्टेशन और बस शेल्टर बनाने की जगहों का निरीक्षण किया। करीब एक माह में इसकी डीपीआर तैयार करने की योजना है।
नगर निगम ऋषिकेश उत्तराखंड के उन तीन शहरों में है, जहां वायु स्वच्छता कार्यक्रम लागू है। बाकी दो शहरों में देहरादून और काशीपुर है। इस साल हुए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में नगर निगम ऋषिकेश ने 14 वां स्थान हासिल किया था। गत वर्ष निगम 31 वें पायदान पर था।
अब नगर निगम कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम क्षेत्र में नौ जगहों पर बस शेल्टर बनाए जाएंगे। बस शेल्टर बनने से लोगों को धूप-वर्षा में खड़े होकर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिन जगहों पर यह बस शेल्टर बनाए जाएंगे वहां वायु प्रदूषण रोकने के लिए भी काम होगा। आसपास टाइल्स बिछाई जाएंगी। जिससे धूल आदि न उड़े।
इसके साथ ही ईवी चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ी है। तीर्थनगरी होने के कारण बाहर से बड़ी संख्या में यात्री और पर्यटक ऋषिकेश पहुंचते हैं। इसमें से कई अपने इलेक्ट्रिक वाहनों से आते हैं। उन्हें चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
नगर निगम की ओर से भविष्य में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना भी है। गुरुवार को नगर निगम, एनएच, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, यातायात पुलिस की संयुक्त टीमों ने बस शेल्टर और ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए प्रस्तावित जगहों का निरीक्षण किया।
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि करीब एक माह में इसकी डीपीआर तैयार करने की योजना है।
यहां बनेंगे बस शेल्टर
इंद्रमणि बडोनी चौक, योग नगर रेलवे स्टेशन के पास, एम्स के पास, श्रीदेव सुमन विवि के कैंपस के पास, लोनिव गेस्ट हाउस के पास, दून मार्ग पर आइएसबीटी जाने वाली रोड पर, आइडीपीएल के पास
यहां प्रस्तावित है ईवी चार्जिंग स्टेशन
योग नगरी रेलवे स्टेशन के बाहर, इंद्रमणि बडोनी चौक, एम्स के पास और लोनिवि गेस्ट हाउस के पास
वायु गुणवत्ता सुधारने को अब तक यह हुए प्रयास
शहर की वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए नगर निगम की ओर से अब तक कई चौराहों पर फाउंटेन आदि का निर्माण किया गया है। इन फव्वारों को चलाकर हवा में उड़ रहे धूल के कणों को रोका जाता है।
इसके साथ ही सड़कों के किनारे टाइल्स बिछाई गई। जिससे वहां धूल न उड़े। इन प्रयासों से निगम अपनी रैंक सुधार पाया। अब अगले चरण में बस शेल्टर और ईवी चार्जिंग स्टेशन शामिल किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।