Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: पूर्व सैनिकों और उनके स्वजन को मिलेगा सस्ता इलाज, इन अस्पतालों में उपलब्ध होगी सुविधा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    देहरादून में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड एक्स सर्विसमैन लीग ने कई निजी अस्पतालों से करार किया है। इस करार के तहत पूर्व सैनिक सेवारत सैन्यकर्मी और उनके आश्रित परिजन सीजीएचएस/ईसीएचएस दरों पर ओपीडी और आईपीडी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और यूईएसएल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह सुविधा पूरे राज्य में लागू करने की योजना है।

    Hero Image
    पूर्व सैनिकों और उनके स्वजन को मिलेगा सस्ता इलाज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पूर्व सैनिकों और उनके स्वजन की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक नई पहल की गई है। उत्तराखंड एक्स सर्विसमैन लीग (यूईएसएल) ने दून के प्रमुख निजी अस्पतालों के साथ करार किया है।

    इस करार के तहत न केवल पूर्व सैनिक और अधिकारी बल्कि सेवारत सैन्यकर्मी व उनके नान डिपेंडेंट स्वजन जैसे माता-पिता, पुत्र-पुत्रवधू, पुत्री-दामाद आदि को भी सीजीएचएस/ईसीएचएस दरों पर ओपीडी व आइपीडी की सेवा मिलेंगी।

    शुक्रवार को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और यूईएसएल के बीच भी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

    अस्पताल की ओर से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी और यूईएसएल की ओर से अध्यक्ष मेजर जनरल एमएल असवाल (सेनि) और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल अमित पांड्या (सेनि) ने एमओयू साइन किया। इस अवसर पर कार्डियक साइंसेज विभाग के निदेशक डॉ. कर्नल सलिल गर्ग भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. रतूड़ी ने बताया कि पहले से पूर्व सैनिकों और उनके स्वजन को उच्च स्तरीय मेडिकल व सर्जिकल सेवाएं रियायती दरों पर मिल सकेंगी। यूईएसएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल अमित वीर पांड्या (सेनि) ने बताया कि करार की प्रतियां व्यापक रूप से प्रसारित कर दी गई हैं।

    यह सुविधा तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के अस्पतालों से भी बातचीत जारी है, ताकि पूरे राज्य में पूर्व सैनिक परिवारों को यह राहत मिल सके। पूर्व सैनिकों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अब महंगे इलाज की चिंता काफी हद तक कम हो जाएगी।

    ये अस्पताल जुड़े

    इन अस्पतालों में वेलमेड अस्पताल, कनिष्क अस्पताल, सुनंदा मेडिकल सेंटर, अरिहंत अस्पताल, ग्राफिक एरा अस्पताल, दृष्टि आई अस्पताल, श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और जीवन ज्योति आई अस्पताल (प्रक्रिया में) है।।

    comedy show banner
    comedy show banner